Advertisement
स्वीकृति मिलने के बाद भी कई जगह नहीं हुआ नल जल योजना का काम, अब करायेगा पीएचइडी
भभुआ : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत फरवरी माह तक वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति द्वारा शुरू नहीं किये गये नल-जल योजना का कार्य अब पीएचइडी द्वारा कराया जायेगा. जिसे लेकर 28 फरवरी तक वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा जिन वार्डो में नल-जल योजना का कार्य शुरू कराया जा चुका है उन […]
भभुआ : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत फरवरी माह तक वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति द्वारा शुरू नहीं किये गये नल-जल योजना का कार्य अब पीएचइडी द्वारा कराया जायेगा. जिसे लेकर 28 फरवरी तक वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा जिन वार्डो में नल-जल योजना का कार्य शुरू कराया जा चुका है उन वार्डों की सूची जिले के अधौरा प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों से जिला पंचायती राज विभाग द्वारा मांगा गया है.
जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला पंचायती राज विभाग को सूचित किया गया है कि जिन वार्डों में 28 फरवरी तक स्वीकृति प्राप्त करने के बाद वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कार्य आरंभ करा दिया गया है.
उन वार्डों में उक्त योजना का कार्य वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति ही करायेगी. इधर इस संबंध में पीएचइडी विभाग कैमूर के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर ने बताया कि फरवरी के बाद जिन वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कार्य नहीं शुरू किया गया है. उन वार्डों में यह कार्य पीएचइडी विभाग टेंडर के माध्यम से करायेगा.
इधर, इसे लेकर अब जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 28 फरवरी तक जिन वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा नल-जल योजना का कार्य शुरू करा दिया गया है उसकी सूची अविलंब उपलब्ध करायी जाये. ताकि उक्त सूची को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कैमूर को उपलब्ध कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement