28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों का व्यवहार जानने के लिए सादे लिबास में भभुआ थाना पहुंचे एसपी

भभुआ सदर : नये एसपी दिलनवाज अहमद सोमवार को थाने में पुलिस पदाधिकारियों का पब्लिक से कैसा व्यवहार किया जाता है, इसका रियलिटी टेस्ट करने के लिए स्वयं भभुआ थाने में बाइक से सादे लिबास में अचानक पहुंच गये और उस समय में ड‍्यूटी में तैनात दारोगा से कहा कि मेरा मोबाइल एकता चौक पर […]

भभुआ सदर : नये एसपी दिलनवाज अहमद सोमवार को थाने में पुलिस पदाधिकारियों का पब्लिक से कैसा व्यवहार किया जाता है, इसका रियलिटी टेस्ट करने के लिए स्वयं भभुआ थाने में बाइक से सादे लिबास में अचानक पहुंच गये और उस समय में ड‍्यूटी में तैनात दारोगा से कहा कि मेरा मोबाइल एकता चौक पर छीन लिया गया है.
ड‍्यूटी में तैनात एएसआई गजेंद्र प्रसाद ने एसपी को नहीं पहचाना और कहा कि पहले यह बताइए कि आपको प्राथमिकी दर्ज कराना है या सनहा करना है. एसपी ने जब प्राथमिकी की बात कही, तो कहा गया कि प्राथमिकी के आवेदन के लिए बाहर से कागज खरीद कर ले आइए.
इसके बाद एसपी कुछ पाते, इसी बीच थाने के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये, जिन्होंने एसपी को पहचान लिया और एसपी को इस रूप में देख कर थाने में अफरातफरी मच गयी. ड‍्यूटी में तैनात एएसआई गजेंद्र प्रसाद को जब इसकी जानकारी हुई कि मोबाइल छीने जाने की शिकायत दर्ज करानेवाला व्यक्ति एसपी है, तो उनके होश उड़ गये और उन्हें कार्रवाई का भय सताने लगा.
वहीं, थाने के अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा पहचान लिये जाने पर एसपी सादे लिबास में बाइक से ही वहां से लौट गये. एसपी थाने में बिल्कुल आम आदमी की तरह बाइक को स्वयं चला कर सिविल ड्रेस में एक और व्यक्ति के साथ पहुंचे थे और फिर पब्लिक से पुलिस के व्यवहार का रियलिटी टेस्ट करने के बाद बाइक से ही वापस लौट गये.
इधर, उक्त घटनाक्रम के बाद सकते में पड़े एएसआई गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैं आज ही छुट्टी से लौटा हूं, इस कारण एसपी साहेब को नहीं पहचाना. हालांकि, मेरे द्वारा किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया गया है. फिर भी एसपी का यह चौकानेवाला काम थाने में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें