Advertisement
रात ड्यूटी में नहीं आये अधिकारी चौकी से पार हो गये कई वाहन
मोहनिया नगर : मोहनिया अनुमंडल से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर धड़ल्ले से बालू लदे ओवरलोडिंग गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए डीएम ने परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों के अलावे कई विभाग के अफसरों की ड्यूटी कुदरा से लेकर समेकित जांच चौकी तक लगायी है. […]
मोहनिया नगर : मोहनिया अनुमंडल से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर धड़ल्ले से बालू लदे ओवरलोडिंग गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए डीएम ने परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों के अलावे कई विभाग के अफसरों की ड्यूटी कुदरा से लेकर समेकित जांच चौकी तक लगायी है. लेकिन, जिलाधिकारी के आदेश को उन्हीं के अधिकारी ठेंगा दिखाने में लगे हैं.
यह हम नहीं कह रहे हैं, यह जिला ट्रक यूनियन और ड्यूटी में तैनात परिवहन विभाग के पदाधिकारी आरटीओ ने बताया कि डीएम द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए कई विभाग के अधिकारियों का एक रोस्टर बनाया गया है.
इसके तहत 8/8 घंटे की ड्यूटी लगायी गयी है. लेकिन, सोमवार को रोस्टर के हिसाब से जिन पदाधिकारियों की ड्यूटी थी, वह ड्यूटी पर आये ही नहीं. इसका नतीजा मंगलवार की अहले सुबह बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक पार हो रहे थे. इसे कैमूर ट्रक यूनियन ने पकड़ कर जुर्माना के लिए अधिकारियों को सौंप दिया.
परिवहन और खनन विभाग के अधिकारियों की लगायी गयी है ड्यूटी
इस संबंध में आरटीओ ललित कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक चार पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, ड्यूटी में हमारे और खनन विभाग के फोर्स के अलावा कोई भी अधिकारी ड्यूटी में नहीं आये. इसके कारण काफी मशक्कत झेलनी पड़ी. रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी में आने वाले अधिकारियों को जब फोन किया गया, तो अंचलाधिकारी दुर्गावती ने बताया कि परीक्षा में ड्यूटी लगी है.
इसलिए हम रात में नहीं आ पायेंगे. श्रम प्रवर्तन अधिकारी चांद सुशील कुमार यादव ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है. आरटीओ ने बताया कि मैंने ड्यूटी के दौरान पांच गाड़ियों ओवरलोड पकड़ी है. गाड़ियों पर दो लाख से ऊपर जुर्माना किया जायेगा. अगर साथ में ड्यूटी के अनुसार और पदाधिकारी होते तो अधिक से अधिक जुर्माने की राशि वसूलते और गाड़ियां भी पकड़े जाते. लेकिन, अधिकारियों का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
रोस्टर के हिसाब से सोमवार की रात 10 बजे से मंगलवार की सुबह छह बजे तक चार पदाधिकारियों मोहम्मद रहमान खान निरीक्षक, आरटीओ ललित कुमार दुबे, अरविंद कुमार अंचलाधिकारी दुर्गावती, सुशील कुमार यादव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चांद की ड्यूटी लगायी गयी थी. इसमें ड्यूटी पर तैनात आरटीओ व खनन विभाग के फोर्स ही मौजूद रहे. ना तो श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पहुंचे ड्यूटी में ना ही खनन जिला पदाधिकारी और ना ही अंचलाधिकारी दुर्गावती.
बोले ट्रक यूनियन अध्यक्ष
इस मामले में कैमूर ट्रक यूनियन अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई प्रशासन की सराहनीय कदम है. लेकिन, यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार की सुबह आधा दर्जन ओवरलोडेड गाड़ी पकड़ी, जो समेकित चेकपोस्ट पार कर चुकी थी.
अगर, यूनियन के सदस्यों ने नहीं पकड़ा होता, तो यह गाड़ियां आसानी से यूपी पहुंच जाती. सवाल खड़ा होता है कि आखिर जब अधिकारी ड्यूटी करते हैं, तो फिर ये ओवरलोडेड ट्रक पार कैसे हो गये. कहीं ना कहीं ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों की लापरवाही भी कही जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement