22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

भभुआ प्रखंड के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता

भभुआ नगर. विद्यालय के बच्चों में छुपी हुई खेल के प्रतिभा व 2032 में होने वाले ओलंपिक खेल की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल-2025 प्रखंडस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को भभुआ प्रखंड के जगजीवन स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने किया. प्रतियोगिता पांच जुलाई से प्रारंभ होकर आठ जुलाई तक चलेगी. प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के लगभग 12000 बालक-बालिका शामिल होंगे. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो), कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी खेल विधाएं शामिल हैं. प्रतियोगिता पांच स्तरों पर आयोजित की जा रही है. प्रत्येक चरण में चयनित खिलाड़ी अगले स्तर के लिए क्वालिफाई करेंगे. गौरतलब है कि प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक बालिका जिलास्तर पर फिर राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इनसेट प्रतियोगिता में 25 सीआरसी से 450 बालक बालिका हुए शामिल प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता के पहले दिन साइक्लिंग, एथलेटिक्स व लंबी कूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिता में भभुआ प्रखंड के कुल 25 सीआरसी से आये 450 बालक-बालिकाओं ने जगजीवन स्टेडियम में प्रतियोगिता में भाग लिया. अंडर 14 बालक साइक्लिंग में सतीश कुमार ने प्रथम स्थान लाया, तो वहीं बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी प्रथम स्थान पर रही. वहीं, साइक्लिंग अंडर 16 बालक वर्ग में आकाश कुमार, तो बालिका में सुहानी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, लंबी कूद अंडर 14 बालक वर्ग में लवकुश कुमार तो बालिका वर्ग में पायल कुमारी ने प्रथम स्थान मिला. वही लांग जंप में अंडर 16 बालक वर्ग में नीतीश कुमार, तो बालिका वर्ग में दुर्गा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में विश्वजीत कुमार, तो बालिका वर्ग में सीमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोशन कुमार, तो बालिका वर्ग में निशा कुमारी को प्रथम स्थान मिला. वहीं, अंडर 16, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रिंस भारती तो बालिका वर्ग में शीला खातून को प्रथम स्थान लिया. 100 मीटर अंडर 14 बालक वर्ग में धोनी कुमार तो बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी को प्रथम स्थान मिला. क्रिकेट वाल थ्रो अंडर 14 बालक वर्ग में अमन कुमार को तो बालिका में साजिदा खातून को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम का संचालन रामसूरत राम ने किया. मौके पर खेल टेक्निकल पदाधिकारी कमलेश कुमार,विजय कुमार पाल,रमेश चौधरी, दिलीप कुमार पटेल, अखिलेश यादव,डा तुलसी प्रसाद सिंह,असरफ अली, शिव कुमार गुप्ता,चंदन कुमार गुप्ता, सहित कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel