भभुआ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के 72 अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों पर विशेष विकास शिविर का कहीं सामुदायिक भवन, कहीं विद्यालय, कहीं आंगनबाड़ी केंद्र, कहीं स्टेडियम, तो कही यात्री शेड आदि जगहों पर आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के साथ स्थानीय प्रखंड स्तर के सरकारी कर्मी और विकास मित्र तथा टोला सेवक आदि शामिल थे. टोला स्तर पर आयोजित इस विशेष विकास शिविर में अनुसूचित जाति टोलों की समस्याएं, टोलों पर रहने वाले लोगों की समस्याएं तथा उनके निदान को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर इनकी समस्याओं के निदान से लेकर तत्काल निष्पादित नहीं किये जाने वाले समस्याओं की पंजी भी तैयार की जा रही थी. शिविर में अधिकारियों ने इन लोगों की समस्याओं को भी सुना. साथ में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाएं जैसे आवास, राशन कार्ड, वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभयोजना, शौचालय निर्माण, जाति व निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, श्रमिक कार्ड, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, शिक्षा संबंधी सहायता व अन्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही जिन समस्याओं का निदान जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जॉब कार्ड शिविर स्तर पर किया जा सकता है, उन समस्याओं का निष्पादन भी किया गया. अनुसूचित जाति व जन जाति टोलों पर लगाया जा रहा विशेष विकास शिविर 26 अप्रैल को भी 72 अजा व अजजा टोलों पर लगाया जायेगा. इन्सेट प्रतिनिधि भभुआ. शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले के 72 अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों पर लगाये गये विशेष विकास शिविर में समाचार लिखे जाने तक लगभग 1200 मामलों को निबटारा किया गया था. इस समुदाय के लगभग 465 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के साथ , 68 लोगों का श्रम कार्ड, 51 लोगों के राशन कार्ड, 131 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 135 बच्चों का विद्यालय में नामांकन, 122 बच्चों का आंगनबाड़ी में नामांकन, 208 मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड, 14 लोगों का पेंशन प्रमाण पत्र, तीन महिलाओं को जीविका का सदस्य, 18 लोगों के आधार कार्ड से संबंधित मामले निबटाये गये. आज के कैंप में पंचायत सचिव, विकास मित्र ,राजस्व कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, टोला सेवक, सामुदायिक उत्प्रेरक जीविका, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, पंचायत तकनीकी सहायक, नल जल पंप ऑपरेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सामुदायिक सेवा केंद्र ऑपरेटर, लाइन मैन इत्यादि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

