Advertisement
कैमूर : सवा लाख रुपये की घूस के साथ बीडीओ गिरफ्तार
भभुआ (कैमूर) : रामपुर प्रखंड की बीडीओ वर्षा तर्वे को गुरुवार की सुबह निगरानी की टीम ने एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बीडीओ के आवास से भी एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये हैं. रामपुर प्रखंड […]
भभुआ (कैमूर) : रामपुर प्रखंड की बीडीओ वर्षा तर्वे को गुरुवार की सुबह निगरानी की टीम ने एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बीडीओ के आवास से भी एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये हैं. रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की है.
निगरानी के छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि मुखिया श्री सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए योजना की कुल राशि का पांच प्रतिशत घूस मांगा जा रहा है.
मुखिया की शिकायत पर निगरानी के एक पदाधिकारी ने जब उसका सत्यापन किया, तो लगाया गया आरोप सही पाया गया. बीडीओ द्वारा कुड़ारी पंचायत के तेंदुआ गांव में वार्ड आठ अंतर्गत 23 लाख की जल नल योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पांच प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 15 हजार रुपये घूस मांगी जा रही थी. सत्यापित करने आये अधिकारी के सामने ही उक्त योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एक लाख 15 हजार रुपये देने की बात तय हुई.
इसके बाद एक अगस्त की शाम पटना से निगरानी की 13 सदस्यीय टीम को रामपुर रवाना किया गया. गुरुवार सुबह सात बजे निगरानी की टीम रामपुर पहुंची. निगरानी द्वारा एक लाख 15 हजार रुपये कुड़ारी के मुखिया श्री सिंह को बीडीओ को देने के लिए दिया गया.
इधर, उक्त पैसे को मुखिया लेकर बीडीओ के किसान भवन स्थित आवास में गये और उन्हें घूस का एक लाख 15 हजार रुपये देकर वापस लौट आये. इसके के बाद निगरानी की टीम ने आवास में धावा बोल दिया और उन्हें घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीडीओ को शुक्रवार को निगरानी कोर्ट पटना में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement