बसावट वाली बस्तियों से जुडे संपर्क पथ एक माह में किये जायेंगे पूरे
Advertisement
छाये रहे पेयजल और सिंचाई के मुद्दे
बसावट वाली बस्तियों से जुडे संपर्क पथ एक माह में किये जायेंगे पूरे भभुआ : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सांसद छेदी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें चल रही विकास योजनाओं की सांसद द्वारा समीक्षा की गयी. इस दौरान बसावटों से जुड़े संपर्क […]
भभुआ : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सांसद छेदी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें चल रही विकास योजनाओं की सांसद द्वारा समीक्षा की गयी. इस दौरान बसावटों से जुड़े संपर्क पथों को एक माह के अंदर पूरा करने, फसल बीमा के लाभुक किसानों के नाम सार्वजनिक करने आदि सहित कई निर्देश जारी किये गये. बैठक में पेयजल और सिंचाई से संबंधित समस्याओं का मुद्दा भी छाया रहा.
समीक्षा के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत अब तक संपर्क पथों से नहीं जुड़ी बसावट वाली बस्तियों का संपर्क मार्ग एक माह के अंदर पूर्ण करते हुए शिलान्यास और उद्घाटन का शिलापट्टा लगाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता भभुआ तथा मोहनिया को दिया गया. इसी तरह रामगढ़, भभुआ, कुदरा और चैनपुर प्रखंड में 12 नये विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए भूमि नहीं मिलने को लेकर सीओ को पत्र देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में बताया गया कि जिले में छात्र और छात्राओं की संख्या दो लाख 90 हजार है. जबकि, शिक्षकों की संख्या 6497 है. पेंशन योजना में बताया गया कि मार्च 18 तक पेंशन भुगतान हो चुका है. 1522 खातों का सत्यापन किया जा रहा है. इसी तरह सांसद के सवाल के आलोक में बताया गया कि मोहनिया में धर्मशाला निर्माण के लिए स्टेशन के पास भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. यह कार्य योजना विभाग द्वारा किया जाना है. जीविका की समीक्षा के दौरान बताया गया कि महिला संगठनों को मुर्गा पालन के लिए चूजा उपलब्ध कराया गया है. बैठक में बीपीएल बेरोजगारों को सरकारी दर पर चूजा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.
किसानों के नाम होंगे सार्वजनिक : बैठक में रामगढ़ के भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभुक किसानों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने तथा उनके नाम सार्वजनिक करने का मुद्दा उठाया गया. इसके जवाब में डीसीओ ने बताया कि जिले के 1053 किसानों को 15 करोड़ 52 लाख 54 हजार क्षतिपूर्ति भुगतान करने की जानकारी फसल बीमा कंपनी बजाज एलियांज द्वारा दी गयी है. इस मामले में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जिले में लाभुक किसानों का नाम सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया.
ठेकेदार से पैसे काट लेने का निर्देश
बैठक में अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बृज किशोर बिंद ने अधौरा प्रखंड में चकरघट्टा जलापूर्ति योजना सहित आठ स्थानों पर सौर ऊर्जा मिनी जलापूर्ति योजनाओं के बंद होने का मामला उठाया. इस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देने सहित संयत्रों के रखरखाव में लापरवाही को लेकर संवेदक से राशि कटौती करने का निर्देश दिया. भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय द्वारा रामपुर प्रखंड के कुडारी में मिनी जलापूर्ति योजना बंद रहने के सवाल पर कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह भभुआ शहर के वार्ड नंबर तीन व चार आदि की जलापूर्ति योजनाओं को भी चालू करने का निर्देश दिया गया.
रामगढ़ विधायक के ट्रांसफार्मरों के अभाव में नलकूपों के बंद होने के सवाल पर बताया गया कि रामगढ़ प्रखंड में तीन नलकूपों का ट्रांसफाॅर्मर 15 दिन में लगा दिया जायेगा. लरमा पंप केनाल का अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर भी एक सप्ताह में चालू कर दिया जायेगा. डीडीसी केके गुप्ता द्वारा बताया गया कि जलश्रोतों के जिर्णोद्धार की 854 योजनाओं में से 376 पूर्ण की जा चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement