सिक्सलेन के चौड़ीकरण व रेल कॉरिडोर निर्माण को ले डीएम ने की बैठक
Advertisement
28 मौजों में भू-अर्जन पंचाट घोषित करने का निर्देश
सिक्सलेन के चौड़ीकरण व रेल कॉरिडोर निर्माण को ले डीएम ने की बैठक भभुआ : राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सिक्स लेन चौड़ीकरण व विशेष रेल कॉरिडोर निर्माण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला समाहरणालय में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी के साथ बैठक की गयी. बैठक में भू-अर्जन के 28 मौजों का […]
भभुआ : राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सिक्स लेन चौड़ीकरण व विशेष रेल कॉरिडोर निर्माण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला समाहरणालय में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी के साथ बैठक की गयी. बैठक में भू-अर्जन के 28 मौजों का पंचाट घोषित करने के साथ अन्य कई निर्देश जारी किये गये हैं. बैठक में रेल कॉरिडोर के निर्माण के लिये भू-अर्जन के 28 मौजों का पंचाट घोषित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस संबंध में स्वीकृति के दिशा में कार्यवाही करने के लिये एनएचआई व भू-अर्जन पदाधिकारी को एनएच के क्षेत्रीय पदाधिकारी से संपर्क करने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक में मोहनिया अनुमंडल के चहारदीवारी और भवन के लिये किये गये भू-अर्जन पर रैयतों के मुआवजा का भुगतान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराने का निर्देश डीसीएलआर मोहनिया नुरुल एन को दिया गया. डीएम ने रेल कॉरीडोर और एनएचएआई के लिये अर्जित की गयी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिये भौतिक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया.
अंडरपास बनाने में तेजी का िनर्देश: इसी तरह सिक्स लेन चौड़ीकरण के समीक्षा के दौरान मोहनिया थाना के सामने दक्षिण के सर्विस लेन के पास अंडर पास निर्माण कार्य में दो माह के अंदर विशेष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अंडर पास निर्माण को लेकर ट्रैफिक रेगुलेट करने, दक्षिणी साइड से ट्रैफिक शुरू करने, बैरियर लगाने व डायवर्सन आदि के मसले पर भी एनएचआई के प्रोजेक्ट इंजीनियर नागेश से जानकारी प्राप्त की. इसी तरह कार्यपालक अभियंता विद्युत को स्थल निरीक्षण कर अंडरग्राउंड केबल बिछाने, ट्रांसफार्मर हटाने के लिये कार्य योजना का प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया. डीएम ने सार्वजनिक स्थल, सरकारी कार्यालयों व थानों के ऊपर से गुजर रहे नंगे तारों को भी हटाने का भी निर्देश दिया. बैठक में एसपी फरोगुद्दीन, डीएफओ सत्यजीत सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement