16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी में जयमाल के दौरान छेड़खानी व मारपीट, किशोरी को खौलते तेल के कराह में फेंका, उसके बाद…

भभुआ सदर: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बुधवार को आयी एक बरात में गांव के ही कुछ बदमाश युवकों ने दूल्हा-दुल्हन के जयमाल के दौरान स्टेज पर चढ़ कर वहां खड़ी युवतियों से छेड़खानी कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट कर वहां खड़ी दूल्हे की 13 वर्षीय भतीजी […]

भभुआ सदर: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बुधवार को आयी एक बरात में गांव के ही कुछ बदमाश युवकों ने दूल्हा-दुल्हन के जयमाल के दौरान स्टेज पर चढ़ कर वहां खड़ी युवतियों से छेड़खानी कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट कर वहां खड़ी दूल्हे की 13 वर्षीय भतीजी को खौलतेहुए तेल के कराह में फेंक दिया. बरात में शामिल कुछ लोगों के साथ भी मारपीट कर गहना सहित दूल्हे के पास से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. बाद में खौलते तेल में फेंके जाने से गंभीर हुई किशोरी को परिजन तत्काल सदर अस्पताल भभुआ ले गये, जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी ओरगाई गांव निवासी व दूल्हे के चाचा चंदेशवर सिंह की 13 वर्षीय बेटी चंद्रावती कुमारी बतायी जाती है. इस घटना के बाद आक्रोशित लड़के वालों ने शादी से इन्कार करते हुए बरात समेत वापस लौट गये. हालांकि, अहले सुबह इस मामले में दुल्हन बनी लड़की की कोई गलती नहीं मानते हुए दूल्हा अपने कुछ परिजन के साथ पुनः वापस अनंतपुर लौटा और शादी की प्रक्रिया को जैसे-तैसे पूरा किया और दुल्हन की बिदाई करा कर अपने घर ले गये.

बताया जा रहा है कि भगवानपुर के ओरगाई गांव निवासी और सेना के जवान रंजीत सिंह की बरात मोहनिया के अनंतपुर गांव निवासी वंशरोपन सिंह उर्फ शिव सिंह की बेटी सुनीता से तय थी. बुधवार को बरात तय समय से अनंतपुर गांव पहुंच गयी. बरातियों का घरातियों ने खूब स्वागत किया. लेकिन, मेन बखेड़ा जयमाल के दौरान हुआ. इस मामले में सदर अस्पताल में भर्ती किशोरी के परिजनों से घटना की जानकारी व किशोरी का फर्द बयान लेने पहुंचे भभुआ थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके चचेरे भाई के बेटे रणजीत सिंह की बरात मोहनिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में मदन सिंह उर्फ वंशरोपन सिंह के यहां गयी हुई थी.

उसकेबाद द्वार पूजा लगने के बाद जब जयमाल की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी दौरान जयमाल के स्टेज पर अनंतपुर गांव के ही बदमाश युवक अजीत सिंह, श्याम नारायण सिंह के साथ डीजे लेकर आनेवाले वाहन के ड्राइवर सहित अन्य अज्ञात लोग चढ़ कर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. इसी दौरान जब दुल्हन और लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो अजीत कुमार ने उनकी बेटी चंद्रकांती को उठा कर बगल में बरातियों के लिये बन रहे खाने के लिये रखे खौलते कराह में फेंक दिया. इसके बाद वहां मौजूद सारे बरातियों को गांव के कई लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीटा जाने लगा. घटना में दूल्हे के चाचा के बेटे रवींद्र सिंह व चाचा रामसूरत सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित आधा दर्जन बराती घायल हो गये.

शादी में मारपीट की घटना देख वहां भगदड़ मच गयी. इस दौरान बदमाश युवकों ने दूल्हे के पास से 50 हजार नकद तथा सोने के गहने छीन भाग निकले. मारपीट की घटना को देख बरातियों में हड़कंप मच गया और सभी बराती दूल्हे के साथ वापस अपने गांव ओरगाई लौट आये. गुरुवार को सुबह करीब छह बजे पहुंचे लड़की वालों द्वारा मिन्नत करने और लड़की की इस मामले में कोई गलती नहीं होने के बाद लड़के वाले पुनः शादी के लिए तैयार हुए और सुबह-सुबह गांव से दूल्हे के चाचा राम सुरेश सिंह, रामावतार सिंह दूल्हे को अपने साथ लेकर फिर अनंतपुर गांव पहुंचे और शादी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दुल्हन को अपने घर ले गये.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में भभुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला मोहनिया थाना से जुड़ा होने की वजह से फर्द बयान व नामजद बदमाश युवकों पर कानूनी कार्रवाई के लिये इसे मोहनिया थाने के सुपुर्द किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-
अब AMU विवाद में कूदे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- जिन्ना…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel