8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकबंदी रोड में युवक की हत्या मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

=पांच अक्तूबर को चकबंदी रोड स्थित किराये के मकान में मिला था शव

=पांच अक्तूबर को चकबंदी रोड स्थित किराये के मकान में मिला था शव =एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार आरोपित की दी जानकारी भभुआ सदर. पिछले पांच अक्तूबर को शहर के वार्ड 10 चकबंदी रोड में एक युवक की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित अधौरा थाना क्षेत्र के चोरपनिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव का 25 वर्षीय बेटा कृष्णा यादव बताया जाता है. इस मामले में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वार्ड 10 स्थित एक किराये के मकान में पिछले पांच अक्तूबर को एक युवक अधौरा थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी उमेश सिंह यादव के बेटे 20 वर्षीय इंद्रदेव यादव उर्फ बबलू कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की मां गीता देवी ने चोरपनिया निवासी और पकड़े गये कृष्णा यादव सहित चार लोगों पर मनरेगा के पैसे में लेनदेन को लेकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. महिला ने पुलिस को बताया कि वह शहर के वार्ड 10 में चंदन तिवारी के मकान में किराये पर रहती है. जबकि, उसके पति वन विभाग के समीप ठेले पर चाट, जिलेबी बेचकर जीविका चलाते है. पांच तारीख को वह सुबह 10 बजे अपने छोटे बेटे सूर्यदेव कुमार के साथ बहन के यहां बर्थडे में शामिल होने के लिए सोनहन गयी थी. वहीं, उसके पति गांव तोड़ी गये हुए थे. भभुआ स्थित किराये के मकान में उसका एक लड़का इंद्रदेव कुमार उर्फ बबलू ही अकेले था. देर शाम छह बजे वह सोनहन से वापस आयी और जैसे ही कमरे पर पहुंची, तो उसने देखा कि उसके कमरे से कृष्ण कुमार यादव पिता वीरेंद्र यादव चोरपनिया अधौरा, वर्तमान पता जैतपुर खुर्द और खरेंदा, बेलांव निवासी उसका साला नंद कुमार सहित तोड़ी गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ सिगरेटी यादव और चोरपनिया निवासी विंध्याचल यादव निकलकर तेजी से भाग गये. जब वह कमरे के अंदर पहुंची तो देखा कि उसके बेटे इंद्रदेव कुमार का गमछे से दोनों पैर बांधकर और साड़ी के सहारे फंदा बनाकर लटकाया हुआ है. महिला का आरोप था कि सभी आरोपित उसके बेटे को मनरेगा में काम कराने के लिए जगह जगह ले जाते थे. उसी काम में पैसे के लेनदेन को लेकर चारों आरोपितों द्वारा बार बार उसके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. पैसे के ही लेनदेन को लेकर कुछ दिन पहले पंचायती भी हुई थी और पुलिस तक भी मामला पहुंचा था. लेकिन पैसे को लेकर आरोपितों का धमकाना जारी था और अंत में उसके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि इसी मामले में एक आरोपित कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को एसडीपीओ के प्रेसवार्ता के दौरान भभुआ नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और केस के आइओ अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel