भभुआ शहर. जिले में बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए विद्युत विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण इमरान अंसारी व चैनपुर कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में बिजली चोरी का मामला दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी टीम ने चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में औचक निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी मामले में त्रिपुरारी सिंह गांव बबूरहन पर 52749 रुपये का जुर्माना लगाया. जबकि बबूरहन गांव के ही संत सिंह पर 12443 रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं, रामराज मुन्नर गांव सिरबिट पर 35727 रुपये का जुर्माना किया गया. जबकि, हाटा गांव निवासी अंकित केशरी पर 165314 रुपये का जुर्माना किया गया, जबकि इसी क्रम में और छापामारी करते हुए गांव सतौना हाटा में आलमिन अली पर 9634 रुपये का जुर्माना किया गया. तिवाइ गांव निवासी शिवपरसन राम पर 116825 रुपये का जुर्माना किया गया और इसी गांव के अनुपम कुमार पर 116825 रुपये का जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

