Advertisement
ताड़ीखाने में भाई को ढूंढ़ने गये युवक पर हमला
भभुआ सदर : सोमवार को अपराह्न 12 बजे दुकान छोड़ कर निकले एक युवक को जब उसका बड़ा भाई वार्ड संख्या 13 में दिनभर चलनेवाले ताड़ीखाने में खोजने गया, तो ताड़ीखाना चलाने वालों द्वारा कहासुनी के बाद उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज […]
भभुआ सदर : सोमवार को अपराह्न 12 बजे दुकान छोड़ कर निकले एक युवक को जब उसका बड़ा भाई वार्ड संख्या 13 में दिनभर चलनेवाले ताड़ीखाने में खोजने गया, तो ताड़ीखाना चलाने वालों द्वारा कहासुनी के बाद उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.
पिटाई से घायल हुए युवक वार्ड संख्या 22 निवासी मुमताज अंसारी का बेटा सब्बीर अंसारी बताया जाता हैं. घटना के बारे में घायल युवक ने बताया है कि वह अपने छोटे भाई का पता करते-करते वह वार्ड संख्या 13 स्थित जगलाल पासी के ताड़ीखाने में चला गया. वहां पहुंच कर उसने अपने भाई के बारे में पूछना शुरू कर दिया. इसी दौरान वहां मौजूद जगलाल पासी के पुत्र संतोष पासी व उसके एक अन्य भाई मिल कर भाई को खोजने गये युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक भभुआ थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement