10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर

मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. सभी दुर्गा पंडाल के समीप मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरुष जवान को तैनात किया गया है. अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों […]

मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. सभी दुर्गा पंडाल के समीप मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरुष जवान को तैनात किया गया है. अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है. डीएम और एसपी द्वारा जारी ज्वाइंट आदेश के अनुसार अनुमंडल के शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिसबल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें सभी थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है.

अनुमंडल मुख्यालय में प्रवेश करनेवाले वाहनों की जांच की जा रही है. सबसे अधिक दोपहिया वाहनों पर नजर रखी जा रही है. वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है. आवश्यक कागजात के अलावे डिक्की की जांच भी की जा रही है. वहीं, यूपी से आनेवाले वाहनों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में शाम के समय बाजार में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए बाइक सवार पुलिस जवानों को लगाया है. गलियों में भी बाइक पर सवार पुलिस के जवान घूम रहे हैं.

79 मजिस्ट्रेटों की तैनाती मोहनिया अनुमंडल स्थित शहर से लेकर सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाके में कुल 79 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जिसमें एक मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस अधिकारी व चार पुलिस जवान की तैनाती की गयी है, जो खास कर अफवाह फैलानेवालों पर नजर रहेगी. इसको लेकर सख्त निर्देश पुलिस जवानों को दिया गया है.
रामगढ़ स्थानीय दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा श्रद्धालु सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करेंगे. रामगढ़ में पहली बार कैमरे की निगरानी में मां की पूजा करने आये श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर की. साथ ही व्यवस्था को देख मंदिर के पूजा समिति के लोगों को श्रद्धालु धन्यवाद देते हुए पीछे नहीं हटते. पूजा समिति के लोगों ने दो कैमरे लगे होने की बात बतायी है. सीसीटीवी कैमरे लग जाने से सड़क पर चलनेवाले हर एक लोगों की गतिविधि कैमरे में कैद हो जायेगी. वहीं, शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं. सभी पूजा पंडालों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मौके पर शहर भर में पेयजल आदि की व्यवस्था पूजा समितियों द्वारा की गयी है. प्रयाग जायसवाल, गोवर्धन जायसवाल, राजेश गुप्ता, पपन जायसवाल व अन्य मौजूद थे.
15 दंडाधिकारी व 15 पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति, कुदरा शांतिपूर्वक दशहरा व मुहर्रम संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. क्षेत्र में 15 दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, त्योहार में खलल मचानेवाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. दंडाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पूजा स्थलों व पूजा पंडालों पर विशेष निगरानी रखने का उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुदरा बाजार में दंडाधिकारी बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार, महावीर स्थान में दंडाधिकारी रजनीकांत पांडेय व पुलिस पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, कुदरा रेलवे स्टेशन में दंडाधिकारी वृजबिहारी राम व प्रमोद कुमार पासवान, सकरी में दंडाधिकारी रामशंकर पांडेय व जयप्रकाश यादव, फकराबाद में धीरज कुमार व सुरेंद्र कुमार, सरायगोला में यदुवंश नारायण पाठक व अभिनंदन यादव,
बहेरा में रामबहादुर सिंह व प्रमोद कुमार पासवान, पचरा में अजय कुमार(2) व हीरालाल रजक, गंगवलिया में अजय कुमार व महेंद्र प्रसाद, रामलीला मैदान कुदरा में अजय कुमार(1) व विजय बहादुर तिवारी, कालीस्थान कुदरा में अरमान मानुसी व विजय कुमार सिंह, लालापुर में राकेश कुमार पाल व शिवशंकर पाठक, घटाव में संतोष कुमार यादव व राजीव मोहन खां, पुसौली बाजार में निकेश कुमार सिंह व प्यारे अहमद, केवड़ी में दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह व परशुराम सिंह पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें