खुलासा. अपहृत लड़की ने बेहोश कर हरियाणा के पानीपत ले जाये जाने का किया भंडाफोड़
Advertisement
दो महिलाएं पकड़ायीं, छात्रा बरामद
खुलासा. अपहृत लड़की ने बेहोश कर हरियाणा के पानीपत ले जाये जाने का किया भंडाफोड़ मोहनिया रेलवे स्टेशन से तस्कर महिलाओं का मौसा भी पकड़ाया बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा को खाने में दे दी थी बेहोशी की दवा भभुआ सदर : भभुआ थाने की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में मोहनिया […]
मोहनिया रेलवे स्टेशन से तस्कर महिलाओं का मौसा भी पकड़ाया
बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा को खाने में दे दी थी बेहोशी की दवा
भभुआ सदर : भभुआ थाने की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में मोहनिया रेलवे स्टेशन से दो महिलाओं को अपहृत लड़की के साथ पकड़ा गया है. अगवा करनेवाली महिलाओं से पूछताछ के दौरान और बरामद लड़की के बयान से इसका खुलासा हुआ है कि उक्त महिलाएं लड़कियों की तस्करी करती थी.
पुलिस ने इसके साथ ही उक्त महिलाओं के मौसा को भी पकड़ा है. मानव तस्करी के संदेह में पकड़ी गयी महिलाएं शहर के सटे ढड़निया गांव की बहने नीतू व कंचन कुमारी बतायी जाती हैं. जबकि, इनके द्वारा अपह्रत की गयी लड़की अखलासपुर पटिया निवासी कामेश्वर मल्लाह की बेटी प्रीति कुमारी है. जबकि, महिलाओं के बुलावे पर मोहनिया स्टेशन पहुंचे तस्कर महिलाओं के मौसा बसंत राम देवराढ़ मोहनिया निवासी है.
लड़की ने किया मामले का खुलासा : इस मामले का खुलासा गुरुवार को नगर थाने की पुलिस के समक्ष करते हुए अपह्रत लड़की ने बताया कि वह राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्रा है. उसी के क्लास में पकड़ी गयी ढड़निया की कंचन भी पढ़ती है. पिछले सप्ताह के शनिवार को वह विद्यालय पढ़ने आयी थी. इस दौरान वह पैसा निकालने एसबीआई मुख्य शाखा में गयी. लेकिन, वहां पैसा नहीं निकल पाने के चलते उसे कंचन बहला फुसला कर अपने साथ गांव ढड़निया ले गयी, जहां उसे खाने में बेहोशी की दवा मिला कर दिये जाने के चलते वह बेहोश हो गयी और जब वह बेहोशी के आलम से बाहर आयी, तो अपने आप को किसी अनजान जगह पर पाया.
विद्यालय से लड़की का चला पता
इधर, शनिवार को अचानक गायब हुई प्रीति के घरवाले उसे ढूंढ़ने लगे. लेकिन, जब उसका पता नहीं चला, तो उसे पिता ने लापता हुई बेटी को बरामद करने की गुहार लगाते हुए थाने में आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस लापता हुई लड़की का पता लगाने में जुट गयी. इधर, लड़की के परिजन भी उसकी खोज करते हुए उसके विद्यालय पहुंच गये, जहां उसके कक्षा की छात्राओं से पता चला कि वह शनिवार को ढड़निया के कंचन कुमारी नामक छात्रा के साथ जाती देखी गयी थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने ढड़निया गांव स्थित तस्करी के आरोप में शामिल लोगों के घर पर दबिश दी और जब पुलिस ने दबाव बनाया तो मानव तस्करी में जुड़ी महिलाएं अपह्रत लड़की को लेकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से मोहनिया पहुंच गयी, जहां से पुलिस सभी को अपने साथ थाने लेते आयी. यहां उनसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि अभी मामले की जांच सहित पूछताछ चल रही है, जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
शादी के लिए बनाया जा रहा था दबाव
अपह्रत लड़की ने पुलिस को दिये बयान में आगे बताया कि जब वह होश में आयी और वहां मौजूद कंचन सहित उनकी बहनों से घरवालों के परेशान होने की बात कह घर जाने की इच्छा जाहिर की, तब उसे बताया गया कि वह भभुआ में नहीं बल्कि उसे हरियाणा के पानीपत स्थित आटा जुरासी समलखा में है. इसके बाद तीनों बहनें उसे भूखे प्यासे रख कर उसे वहां किसी अनजान व्यक्ति के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी. लेकिन, अपह्रत लड़की दशहरे बाद शादी करने को कह उन्हें बरगलाती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement