Advertisement
बाइक के धक्के से छात्रा घायल
बाइक सवार को भी आयी चोट, चल रहा इलाज भभुआ सदर : शुक्रवार को पटेल कॉलेज में बीएससी पार्ट टू की परीक्षा देने आ रही एक 20 वर्षीय छात्रा पूरब पोखरा के समीप बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक की चपेट में आयी छात्रा कुदरा थाना क्षेत्र के बोरो गांव […]
बाइक सवार को भी आयी चोट, चल रहा इलाज
भभुआ सदर : शुक्रवार को पटेल कॉलेज में बीएससी पार्ट टू की परीक्षा देने आ रही एक 20 वर्षीय छात्रा पूरब पोखरा के समीप बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक की चपेट में आयी छात्रा कुदरा थाना क्षेत्र के बोरो गांव निवासी उपेंद्र सिंह की बेटी नेहा बतायी जाती हैं. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक उदार गांव का किशन कुमार भी घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायल व अचेत पड़ी छात्रा को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां छात्रा का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार. बोरो गांव की नेहा कुमारी अपने एक सहेली के साथ बीएएससी पार्ट टू की परीक्षा देने भभुआ आ रही थी. पूरब पोखरा बस स्टैंड से दोनों छात्राएं पैदल ही जा रही थी. तभी मुख्य सड़क पर आते ही एक तेज रफ्तार से आ रहे युवक ने छात्रा को जोरदार धक्का मार दिया और स्वयं भी अनियंत्रित हो दूर जा गिरा. जबरदस्त धक्के से छात्रा सिर के बल सड़क पर जा गिरी व अचेत हो गयी.
घटना के वक्त बारिश काफी तेज हो रही थी. बावजूद लोग दौड़े आये और छात्रा को ऑटो में लाद उसे इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉ प्रेमराजन ने बेहोश रही छात्रा का इलाज शुरू किया. इधर, घटना के उपरांत मौजूद लोगों द्वारा बाइक सवार युवक को भी छात्रा की इलाज की व्यवस्था करने को कहते हुए अस्पताल भेजा. लेकिन, युवक छात्रा की गंभीर स्थिति देख नजर बचा वहां से फरार हो गया. हालांकि, तब तक छात्रा के परिजन भी सूचना पर सदर अस्पताल पहुंच चुके थे और छात्रा के बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के फिराक में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement