10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित पिता को पुलिस से जबरन छुड़ाने के मामले में सरपंच बेटा गिरफ्तार

भभुआ कार्यालय : दलित महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज के मामले में आरोपित मोकरी के दीना सिंह को पुलिस गिरफ्त से जबरन छुड़ाने के मामले में उनके सरपंच बेटे सोनू सिंह को एससी-एसटी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार सोनू सिंह पर आरोपित दीना सिंह के जबरन छुड़ाने, […]

भभुआ कार्यालय : दलित महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज के मामले में आरोपित मोकरी के दीना सिंह को पुलिस गिरफ्त से जबरन छुड़ाने के मामले में उनके सरपंच बेटे सोनू सिंह को एससी-एसटी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार सोनू सिंह पर आरोपित दीना सिंह के जबरन छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है. सरपंच सोनू सिंह के अलावे पुलिस ने उक्त मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसमें उनके पिता दीना सिंह व मोकरी गांव के 30-40 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है.
वहीं, गिरफ्तार सरपंच सोनू सिंह के भाई मुकेश सिंह ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत की है कि एससी-एसटी थाने की पुलिस जिस घर में मेरे भाई की पत्नी का प्रसव हुआ था उस घर में मना करने के बावजूद जबरन घुस गयी और गाली-गलौज देते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही मेरे सरपंच भाई सोनू सिंह को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आयी.
दरअसल, तीन माह पहले मोकरी के सहदेइया कुंवर ने जमीन विवाद में घर में घुस कर मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए मोकरी के दीना सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एससी एसटी थाना भभुआ में केस किया है.
उस मामले में शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे एससी-एसटी थाने की पुलिस थानेदार रामप्रताप के नेतृत्व में दीना सिंह को गिरफ्तार करने मोकरी गयी थी. एससी-एसटी थानेदार रामप्रताप के मुताबिक जब पुलिस ने दीना सिंह को गिरफ्तार कर लिया, तभी उसका सरपंच बेटा सोनू सिंह ग्रामीणों के साथ मिल कर वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते ग्रामीणों की मदद से दीना सिंह को पुलिस गिरफ्त से जबरन छुड़ा लिया, जहां से दीना सिंह फरार हो गये. बाद में पुलिस सरपंच सोनू सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ एससी-एसटी थाने ले आयी और सरपंच सोनू सिंह और उसके पिता दीना सिंह सहित गांव के अज्ञात 30-40 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने, पुलिस के साथ गाली-गलौज करने व हंगामा मचाने की प्राथमिकी दर्ज कर सरपंच सोनू को जेल भेज दिया. उक्त मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से आरोपित दीना सिंह को जबरन छुड़ाये जाने पर सरपंच सोनू सिंह को गिरफ्तार कर उनके ऊपर केस दर्ज कर जेल भेजा गया है, जहां तक पुलिस द्वारा गाली गलौज करने, धमकी देने सहित अन्य आरोप की शिकायत की गयी है, उसकी भी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें