Advertisement
जगजीवन मैदान में भरा पानी, न टहल रहे और न ही खेल पा रहे
राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम से लेकर क्रिकेट मैच तक का होता है आयोजन मोहनिया शहर : शहर के इकलौता खेल मैदान जगजीवन स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. फिलहाल मैदान में बरसात का पानी भरा हुआ है. इसके कारण शहर के लोगों को सुबह में टहलने से लेकर खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी […]
राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम से लेकर क्रिकेट मैच तक का होता है आयोजन
मोहनिया शहर : शहर के इकलौता खेल मैदान जगजीवन स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. फिलहाल मैदान में बरसात का पानी भरा हुआ है.
इसके कारण शहर के लोगों को सुबह में टहलने से लेकर खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि कभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम से लेकर क्रिकेट मैच तक का आयोजन इस इकलौते मैदान में होता है. लेकिन, अभी यहां घुटने तक पानी भरा हुआ है. नगर पंचायत भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
लोगों ने की थी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी हुए थे तलब
जगजीवन स्टेडियम की बदहाली को लेकर लोगों ने डीएम को एक आवेदन दिया था. डीएम ने नगर पंचायत को मैदान की स्थिति ठीक कराने का आदेश दिया था. आवेदन में लोगों ने बताया था कि मैदान जमीन से काफी नीचे है, बरसात के समय में पानी भर जाता है. छह माह तक यह चरागाह बना रहता है. इसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार को तलब किया था. डीएम ने आदेश दिया कि तत्काल मिट्टी भराई से लेकर जर्जर चहारदीवारी की मरम्मत करायी जाये. लेकिन, अब तक नगर पंचायत के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी
हां, यह बात सही है कि जिलाधिकारी ने जगजीवन मैदान में मिट्टी भराई से लेकर चहारदीवारी का निर्माण का आदेश दिया था. जेइ ने एस्टीमेट भी बनाया है. लेकिन, हमारे यहां एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नहीं हैं, जिससे एस्टीमेट पास नहीं हो पा रहा है. लगभग 50 लाख का एस्टीमेट बना है. जल्द ही जगजीवन मैदान का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
राकेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी
क्रिकेट खेलने के लिए जगजीवन मैदान में जाते थे. लेकिन, अब पानी भर जाने से खेल नहीं पा रहे हैं. बाजार में एक भी खेल मैदान नहीं है. नगर पंचायत को मिट्टी भर कर मैदान को ठीक करवाना चाहिए.
मेराज सिद्दीकी
सुबह में टहलने के लिए जगजीवन मैदान जाते थे. लेकिन, अब पानी भर जाने से नहीं जा पा रहे हैं. मिट्टी की भराई नहीं होने से बरसात का पानी मैदान में लबालब भर गया है. सुबह में टहल नहीं पा रहे है. नगर पंचायत को इस पर व्यापक कदम उठाना चाहिए. लोगों को काफी दिक्कत हो रही है़
रामराज केशरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement