21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की वेबसाइट पर अब तक विराज रहे स्थानांतरित अफसर!

भभुआ शहर : कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट नहीं किया जाता है. इसके कारण लोगों को वेबसाइट से अधूरी जानकारी प्राप्त होती है. प्रभात खबर में हमेशा कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट नहीं करने को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की जाती है. इसके बाद वेबसाइट को अपडेट किया जाता है. […]

भभुआ शहर : कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट नहीं किया जाता है. इसके कारण लोगों को वेबसाइट से अधूरी जानकारी प्राप्त होती है. प्रभात खबर में हमेशा कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट नहीं करने को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की जाती है. इसके बाद वेबसाइट को अपडेट किया जाता है.

शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा एक बार फिर वेबसाइट को खंगालने के दौरान जिला के पुलिस डिपार्टमेंट के लिंक पर जाने पर देखा गया कि भभुआ एसडीपीओ जगन्नाथ रेड्डी हैं, जिनका स्थानांतरण गया सिटी एसपी के रूप में लगभग एक माह पहले हो गया है. लेकिन, अभी भी वेबसाइट पर उनका नाम अंकित है. फिलहाल भभुआ एसडीपीओ का पद रिक्त है.
वेबसाइट पर भगवानपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि के स्थान पर धनंजय सिंह का नाम अंकित है. जबकि, धनंजय सिंह को पिछले दिनों एसपी हरप्रीत कौर द्वारा किसी घटना को लेकर लाइन हाजिर कर दिया गया था. आइसीडीएस डीपीओ रेखा कुमारी के स्थान पर केके उपाध्याय का नाम अंकित है. चैनपुर के बीडीओ डॉ सत्येंद्र परासर हैं. लेकिन, वेबसाइट पर राजेश कुमार का नाम अंकित है.
वहीं, मनरेगा के पीओ की सूची के पड़ताल के दौरान भभुआ के पीओ का प्रभार रामपुर के वर्तमान पीओ नुरुल होदा है, लेकिन, वेबसाइट पर स्थानांतरण हुए पीओ सुजीत कुमार का नाम अंकित है. वेबसाइट पूरी तरह अपडेट नहीं होने के कारण लोगों को वेबसाइट से अधूरी जानकारी मिल रही है. वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारी व कर्मचारी अपने काम के प्रति कितना संवेदनशील है, इससे ही साफ दिखायी देता है. अब देखना यह होगा कि कब तक कैमूर की आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट कर दिया जाता है.
भगवानपुर पीएचसी को नहीं किया गया अपडेट
पड़ताल के दौरान कैमूर वेबसाइट पर जिले के हॉस्पिटल व डॉक्टरों की सूची खोल कर देखा गया, तो भगवानपुर के पीएचसी का नाम ही नहीं है. जबकि, सूची में जिले के सभी प्रखंड के पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल का नाम लोड है. पड़ताल के दौरान इस लिंक से क्लिक हियर वाले ऑप्शन को गायब पाया गया. इसके पहले वेबसाइट पर हॉस्पिटल के नाम वाली सूची में क्लिक हियर ऑप्शन था. रामपुर प्रखंड के क्लिक हियर ऑप्शन पर क्लिक की जाती है,
तो रामपुर पीएचसी में कार्यरत सभी डॉक्टर, एएनएम, डाटा ऑपरेटर के नाम व मोबाइल नंबर की सूची खुल जाती थी. सूची में डॉक्टरों के नाम ही नहीं दिख रहा है. जबकि, लिंक पर हॉस्पिटल व डॉक्टर के नाम लिखे हैं. लेकिन लिंक खोलने पर सिर्फ जिले के हॉस्पिटल का नाम खुल रहा है.
वेबसाइट को नियमित अपडेट नहीं करने से लोगों को मिल रही गलत जानकारी
बोले अधिकारी
इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दो-तीन दिनों के अंदर कैमूर के ऑफिसियल वेबसाइट को पूरी तरह से अपडेट करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें