31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खतरे में है देश का लोकतंत्र भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी”

भाजपा के जाल में फंस गये हैं नीतीश : पूर्व सांसद मोहनिया के डाक बंगला परिसर में राजद का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन मोहनिया शहर : देश का लोकतंत्र आज खतरे में पड़ गया है, नीतीश कुमार भाजपा के जाल में फंस गये हैं. देश के सीमाओं पर युद्ध की स्थिति बनी है, तो देश के […]

भाजपा के जाल में फंस गये हैं नीतीश : पूर्व सांसद

मोहनिया के डाक बंगला परिसर में राजद का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

मोहनिया शहर : देश का लोकतंत्र आज खतरे में पड़ गया है, नीतीश कुमार भाजपा के जाल में फंस गये हैं. देश के सीमाओं पर युद्ध की स्थिति बनी है, तो देश के अंदर सांप्रदायिकता जातीय उन्माद का बिष फैल रहा है. ये बातें रविवार को स्थानीय डाक बंगला परिसर में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद द्वारा आहूत देश बचाओ, भाजपा भगाओ रैली ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बड़े नेता पूंजीपतियों के मेल में हैं.

हाल में जो भी बिहार की राजनीति में हुआ. उसके पीछे सूबे में भाजपा का डर था. बिहार विधानसभा के 2015 के चुनाव में भाजपा बुरी तरह पराजित हुई थी. इसका नतीजा है कि भाजपा ने नीतीश का घेराबंदी शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर जो आरोप लगे हैं, उसकी अधिकतम सजा कम हैं. जबकि, जो नीतीश कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, उसकी सजा कम से कम फांसी या आजीवन कारावास हैं.

लोकतंत्र की इससे बड़ी बिडंबना क्या होगी कि आज हत्या के मामले में अभियुक्त हैं और वह आज सूबे के मुखिया की कुर्सी पर आसीन हैं. 27 अगस्त की रैली हर मायने में अलग होगी और इतिहास बनायेगी. मौके पर सासाराम के विधायक अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा के केंद्र के सत्ता में काबिज होने के बाद देश खतरे में पड़ गया है. नोटबंदी की मार से पूरे देश की जनता त्रस्त रही. पड़ोसी देशों से युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि समाजवादी जब भी लड़ाई लड़ी. देश में सत्ता का परिवर्तन हुआ है.

भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि शाहाबाद वीरों की धरती है, यहां कई समाजवादियों ने इतिहास रचा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजमुद्दीन अंसारी ने की. संचालन भोला यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, राजद के प्रभारी मंत्री देव कुशुम ठाकुर, अंबिका यादव सहित कई उपस्थित थे.

गौरतलब है कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम डांक बंगला में था. लेकिन, लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम डाक बंगला परिसर में हुआ. मौके पर डॉ पुनीत सिंह, बिरजू पटेल, अलाउद्दीन सुलेमानी, सुरेश सिंह, लोरिक यादव, जवाहर सिंह, नंद कुमार सिंह, अवधेश कुशवाहा, विनोद प्रजापति, चंद्र मोहन पाल, लोकनाथ सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें