18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये बच्चों ने मोहा मन

भभुआ नगर : प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों में विशेष उत्साह उमंग दिखा. मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गाने की धुन पर बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के बीच देश भावना की मिसाल पेश की. वहीं, […]

भभुआ नगर : प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों में विशेष उत्साह उमंग दिखा. मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गाने की धुन पर बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के बीच देश भावना की मिसाल पेश की. वहीं, शिव तांडव व स्वच्छता का संदेश देती नाट‍्य प्रस्तुति भी काफी सराहनीय रही. एबीसीडी डांस क्लास के बच्चों ने ट्रेनर अनुराज राज द्वारा कोरियोग्राफ किये गये गणेश वंदना पर जबरदस्त प्रस्तुति दी. चिल्ड्रेन गार्डेन, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया. बच्चों की प्रस्तुति पर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सात वर्षीय बच्ची रिद्धिमा रानी ने दीप मंत्र प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं.
रूपपुर हाइस्कूल के शिक्षक श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि स्कूल की छात्रा
गोल्डी सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में टॉपर किया है. प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किये जाने से उसे काफी खुशी और प्रेरणा मिली है. सोनहन हाइस्कूल के शिक्षक ब्रजेश सिंह ने भी प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान की जम कर तारीफ की. अभिभावक बदामी देवी ने कहा कि मेरी पोती ने परीक्षा में बेहतर किया है. बड़े अधिकारियों से सम्मान भी मिला यह काफी सुखद अनुभव है. विद्यावती देवी ने कहा कि प्रभात खबर समाज का सच्चा आइना है टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया जाना काफी सराहनीय कदम है. छाया चौबे ने कहा कि बच्चों की सफलता पर उन्हें जिलास्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया जाना बेहतर कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें