Advertisement
बहन से मिलने आये युवक की हादसे में मौत, दोस्त गंभीर
सोनहन थाने के पटना गांव से र लौटने के दौरान हुआ हादसा, पिकअप चालक फरार भभुआ सदर : मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहन से मिल कर दोस्त के साथ लौट रहे युवक की पिकअप के धक्के से मौत हो गयी. इस हादसे में मृतक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो […]
सोनहन थाने के पटना गांव से र लौटने के दौरान हुआ हादसा, पिकअप चालक फरार
भभुआ सदर : मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहन से मिल कर दोस्त के साथ लौट रहे युवक की पिकअप के धक्के से मौत हो गयी. इस हादसे में मृतक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक परसथुआं थाना क्षेत्र के देवसडिहरा गांव निवासी मारकंडेय सिंह का पुत्र बाबूलाल यादव उर्फ अजीत यादव बताया जाता है. दुर्घटना में घायल युवक उसी गांव का मारकंडे सिंह है, जिसका इलाज भगवानपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, देवसडिहरा निवासी दोनों युवक सोमवार को बाइक से पटना गांव आये थे. पटना गांव में मृत युवक बाबूलाल की बहन पूनम देवी ब्याही है.
बहन से मिलने अपने दोस्त के साथ आ था. मंगलवार को बहन से मिल कर लौटने के दौरान दोनों युवक अधौरा स्थित धरती माई मंदिर में पूजा-अर्चना का प्लान बना कर अपने बहनोई पटना निवासी जयशंकर यादव के साथ निकले थे. भगवानपुर पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद बाबूलाल अपने दोस्त के साथ आगे निकल गया, तभी राधाखाड़ गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप सवारी वाहन ने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी.
पिकअप के धक्के से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े. युवकों को गिरता देख पिकअप चालक तेजी से वहां से भाग निकला. उधर, मृत युवक का बहनोई जब वहां पहुंचा तो दोनों युवकों को घायल व सड़क पर तड़पता देख उन्हें बाइक पर जैसे-तैसे लाद इलाज के लिए भगवानपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में लेकर आये. लेकिन, बाबूलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा गया. जयशंकर पुन: साले को बाइक पर लाद सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर जयशंकर मिश्रा ने युवक की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाने के दारोगा अंबिका यादव ने युवक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, हादसे की सूचना जैसे ही मृतक के गांव देवसडिहरा पहुंचा तो गांव से मृतक की पत्नी सहित बूढ़े माता-पिता व परिजन रोते धोते सदर अस्पताल पहुंच गये. परिजनों के रोने व चीत्कार से कुछ देर के लिए सदर अस्पताल का भी माहौल गमगीन हो उठा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement