13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएनबी से फिदा हुसैन मोड़ के बीच सड़क किनारे जमा है पानी

शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के किनारे कई जगहों पर गड्ढे बने हैं. यह गड्ढा पंजाब नेशनल बैंक से फिदा हुसैन मोड़ के बीच काफी अधिक है़

जहानाबाद. शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के किनारे कई जगहों पर गड्ढे बने हैं. यह गड्ढा पंजाब नेशनल बैंक से फिदा हुसैन मोड़ के बीच काफी अधिक है, जिसके कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. गड्ढों में जमा यह पानी नाले से नहीं निकलता है. हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नाला का निर्माण किया गया है. किंतु सड़क के किनारे बने गड्ढे में जमा पानी उसमें नहीं गिरता है क्योंकि उसकी ढाल सही नहीं है, जिसके कारण इन गड्ढों में जमा पानी केवल तीखी धूप उगाने पर ही सूख पाता है. वह भी एक-दो दिनों की धूप में यह पानी नहीं सूखता बल्कि इसके लिए लगातार कई दिनों तीखी धूप की जरूरत होती है. इसी बीच अगर एक-दो दिनों के अंतराल पर फिर से थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो फिर गड्ढों से थोड़ा बहुत सूखा हुआ पानी फिर से भर जाता है. यही कारण है की बरसात के दिनों में इस क्षेत्र में लगातार जल जमाव बना रहता है जिसके कारण इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के अलावा आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन दोनों पंजाब नेशनल बैंक से फिदा हुसैन मोड़ के बीच यही स्थिति बनी है. एक-दो दिनों के अंतराल पर बारिश हो जा रही है जिसके कारण इन गड्ढों का पानी सूखने के बजाय फिर से भर जाता है, जिसके कारण पीएनबी से लेकर फिदा हुसैन मोड़ के बीच लगातार जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी पंजाब नेशनल बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों को होती है. उन्हें गड्ढों में जमा बारिश के गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है. बैंक में बड़ी संख्या में पेंशनर भी अपना पेंशन लेने के लिए आते हैं. ऐसे में इन बुजुर्गों को गड्ढे में जमा गंदे पानी से होकर आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है बुजुर्ग अकेले इससे होकर गुजरने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उन्हें किसी व्यक्ति या परिवार का सहारा लेना पड़ता है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र से कई मोहल्लों की गाली भी लगी हुई है जिस मोहल्ले के लोग एनएच पर आते जाते हैं. इन लोगों को भी सड़क पर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग से लगे किस जगह पर कई दुकानें हैं. इन दुकानदारों की जीविका दुकानदारी से ही चलती है. उनके दुकानों के आगे बारिश का पानी लगातार जमा रहने के कारण उन्हें दुकानदारी करने में दिक्कत होती है, क्योंकि ग्राहक गड्ढे में जमा पानी में प्रवेश कर खरीददारी के लिए दुकान में जाने से कतराते हैं. शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के किनारे कई जगह पर यही स्थिति है लेकिन सबसे खराब स्थिति पीएनबी और फिदा हुसैन मोड़ के बीच रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel