किंजर. आप लोग पिछले 35 वर्षों से लालू नीतीश और मोदी के लिए वोट देते हैं, फिर भी बिहार में अशिक्षा बेरोजगारी पलायन जारी है, एक भी फैक्ट्री 35 वर्षों में बिहार में नहीं लगा है. आपके जवान बच्चे दस बारह हजार रुपए की नौकरी करने के लिए गुजरात, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा जाने को मजबूर है. इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि दोषी केवल आप हैं. इस बार केवल और केवल अपने भावी पीढ़ी यानी अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें. उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को किंजर खेल मैदान में बिहार बदलाव जनसभा में उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अगर आप सुधरेंगे तभी बिहार सुधरेगा जब तक आप नहीं सुधरेंगे बिहार की बदहाली बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि जब आप फ्री में मिलने वाले पांच किलो राशन गैस टंकी चूल्हा फ्री में 120 यूनिट बिजली मिलने के भुलावे में आकर अपना कीमती मत यूं ही देते रहेंगे, तब फिर वही स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा वोटिंग के समय हर लोग पूछते हैं कि मेरे जात का कौन सा प्रत्याशी है, आप अपने जात के प्रत्याशी को बिना कुछ सोचे समझे वोट देकर उन्हें जात के नाम पर विजयी तो बना देते हैं लेकिन फिर वे लोग कभी भी आपकी समस्याओं के समाधान के बारे में सोचते भी नहीं है, इसलिए पहले तो लोग कहते थे कि लालू, नीतीश बीजेपी के अलावे कोई और विकल्प भी तो नहीं है लेकिन आपके सामने अब विकल्प आ गया है. विकल्प मेरे लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए तैयार की जाए और अपना राज यानी जनता का राज बनाइये. मेरा दावा है अगर जन सुराज की सरकार बनी तो इस छठ, पूजा और दीपावली में आपके बच्चे जो गुजरात, मुंबई से पर्व मनाने घर आयेंगे, उन्हें 10 से 12000 रुपये का रोजगार बिहार में ही मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी