करपी
. महमदपुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाएं हाइवोल्टेज तार की चपेट में आ गयीं. घटना में 50 वर्षीय गायत्री देवी पति बाखोरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 45 वर्षीय इंदु देवी पति कमलदेव सिंह गंभीर रूप से झुलस गयी. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों महिलाएं खेत में काम करने जा रही थीं. इसी दौरान ट्रांसफाॅर्मर के पास लटक रहे जर्जर तार के संपर्क में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया, जहां गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल इंदु देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया. हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम फैल गया, और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इलाके में जर्जर और लटकते हुए तारों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन विभाग कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठा रहा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, घायल महिला के बेहतरीन इलाज और क्षेत्र में लगे पुराने तारों को शीघ्र बदलने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

