अरवल. जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. एक ट्रक में 12 लाख की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि आगामी होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत रुको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगनूर के समीप एनएच 139 से पुलिस को गाजर से लदे ट्रक के अंदर विदेशी शराब के आरएस के 199 कार्टन में 3588 बोतल में कुल 1791 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आगामी पर्व को लेकर शराब माफिया के द्वारा शराब का स्टॉक करने को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही थी. बरामद शराब का बाजार में लगभग 12 लख रुपये कीमत बतायी जा रही है, जबकि शराब के छुपाने को लेकर 100 बैग गाजर भी ट्रक पर पाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू कुमार और पंकज महतो दोनों मुजफ्फरपुर के निवासी बताये जा रहे हैं.
गिरफ्तार चालक उपचालक ने बताया कि हरियाणा से झारखंड के रास्ते शराब को मुजफ्फरपुर पहुंचने की जिम्मेदारी दी गयी थी. उधर, बुधवार की रात को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदराबाद के समीप एनएच 139 पर उत्पाद विभाग के द्वारा एक कार से 10 कार्टन में रॉयल स्टैग की कुल 135 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में झारखंड के चतरा जिला निवासी प्रमोद गुंजा और मोहित कुमार के रूप में पहचान की गयी है. इस मौके पर अवर निरीक्षक रजिता कुमारी, अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

