जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर गोतिया ही निमंत्रण में पहुंचे ग्रामीण आपस में भिड़ गये. इस संदर्भ में मूल रूप से घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी अकौना के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में बत्तीस भंवरिया काली नगर में रहते हैं. 22 अप्रैल को श्री कृष्णा कॉलोनी में ग्रामीण के द्वारा भगवान का पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें मैं आमंत्रित था एवं गांव के लोग भी आए हुए थे. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मेरे गांव के साकेत कुमार मेरे सामने आकर कहा कि हमें क्यों देख रहे हैं जिस पर मैंने कहा कि देखना भी जुर्म है क्या. इसी पर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा एवं हाथ में लिए छोटा डंडा भी मेरे ऊपर चलाया जो मेरे कंधे पर लगा. हल्ला होने पर घर के परिवार एवं आसपास के लोग जुटे तो झगड़े को शांत कराया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 23 अप्रैल की सुबह विरोधी पक्ष के लोग चेहरे पर गमछा लपेटकर काली नगर घर के कैंपस में प्रवेश कर गये और गाली-गलौज करने लगे एवं घर से बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी दी. मैं घर के छत से झांका तो बल्ब की रोशनी में देखा कि साकेत कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति जिसके हाथ में पिस्टल एवं दो अन्य लोग लाठी लिए हुए हैं. हल्ला करने पर सभी लोग दीवार फांद कर भाग निकले. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो पूर्व से अपराधी कांड में सजायाफ्ता हैं एवं इन लोगों के परिवार से मेरा पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

