जहानाबाद. जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला और स्थानांतरण किया है. इस कदम के तहत कुल 39 पुलिस अधिकारियों का विभिन्न थानों एवं अंचलों में स्थानांतरण किया गया है. साथ ही, जिले में तीन नये अस्थायी पुलिस अंचल भी सृजित किए गए हैं, जिससे अब जहानाबाद जिले में कुल पांच पुलिस अंचल हो गए हैं. यह बदलाव जिले में अपराध नियंत्रण और समय पर कांडों की जांच एवं निष्पादन को प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस फेरबदल के तहत पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश को नगर अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस निरीक्षक योगेश चंद्र को मखदुमपुर अंचल में पदस्थापित किया गया है. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी को काको अंचल में पुलिस निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा, सदर अंचल में तैनात इंस्पेक्टर परमानंद लाल कर्ण को घोसी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार, पुलिस निरीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह को घोसी अंचल निरीक्षक से पुलिस केंद्र का इंस्पेक्टर बनाया गया है. नगर थाना से दिवाकर विश्वकर्मा को मखदुमपुर थानाध्यक्ष पद पर पदस्थ किया गया है. घोसी थानाध्यक्ष ददन प्रसाद को कल्पा थाना का थानाध्यक्ष, मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को पुलिस केंद्र हुलासगंज थानाध्यक्ष, तथा शकुराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को नगर थानाध्यक्ष पद दिया गया है. इसके अलावा, कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न थानों और विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में अब कुल पांच पुलिस अंचल होंगे, जिनमें तीन नए अंचल अस्थाई रूप से स्थापित किये गये हैं. इस नयी व्यवस्था से अपराध पर कड़ी नज़र रखी जायेगी और कांडों की जांच तेज़ी से पूरी होगी. उन्होंने कहा कि इस बड़े फेरबदल के माध्यम से जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और सेवा प्रदान की जा सके. एसपी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह भी उल्लेख है कि साइबर थाना, अनुसंधान इकाई, स्पीडी ट्रायल कोषांग, चुनाव कोषांग सहित कई विभागों में भी पुलिस अधिकारियों का तबादला और पुनः नियुक्ति की गई है. इससे पुलिस विभाग के कामकाज में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस विभाग के इस कदम से जिले में आम जनता को कानून व्यवस्था बेहतर मिलेगी तथा अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी. अधिकारियों के इस फेरबदल के साथ ही थानों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी, जिससे अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की संभावना बढ़ जाएगी. स्थानांतरण एवं तबादले का उद्देश्य पुलिस सेवा को और अधिक लोकोपयोगी, जवाबदेह और त्वरित बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

