12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा गुरुवार, न्यूनतम तापमान 6.5 व अधिकतम 18 डिग्री

जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठिठुरन थमने का नाम नहीं ले रही है.

जहानाबाद. जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठिठुरन थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार ठंड के इस मौसम का सबसे सर्द दिन साबित हुआ, जब न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री पर रहा. यह इस वर्ष का सबसे न्यूनतम तापमान है. पिछले एक पखवारे से लगातार जारी ठंड ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है. दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन सुबह, शाम और रात का तापमान इस मौसम के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. बर्फीली पछुआ हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है. दिन में भी लोग कंपकपी का सामना कर रहे हैं और गर्म कपड़े भी सर्दी को रोकने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो रहे हैं. लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह लोग देर से बिस्तर छोड़ते हैं और शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. सड़कों पर शाम के समय सन्नाटा छा जाता है. जिले में पिछले पखवारे से अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 और 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है, जिससे यह क्षेत्र लगातार कोल्ड डे की चपेट में है. पेड़-पौधे भी धूप के लिए तरस रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel