रतनी/जहानाबाद नगर. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में वज्रपात से दो की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में रामबाबू विंद का पुत्र सूरज कुमार (16 वर्ष) व इतवार विंद का पुत्र सीताराम विंद (35 वर्ष) शामिल हैं. दोनों लोगों को अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों में नरेश विंद, रविंद्र विंद, रवि विंद का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है. जबकि रंजीत कुमार, मलू विंद, झलक विंद, मितू कुमार, पवन विंद का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में कराया जा रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर सभी लोग गांव स्थित बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, तभी तेज बारिश आयी. इसके बाद वज्रपात हुआ और वज्रपात तार के पेड़ से टकराते हुए उक्त लोगों पर जा गिरा. इसके बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने विभिन्न वाहनों से सभी घायलों को रतनी व जहानाबाद इलाज के लिए ले गये, जहां दो की मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर सैदीचक गांव में बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी लक्ष्मी कुमारी पर भी वज्रपात होने से झुलस गयी जिसका इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया जा रहा है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही शकुराबाद थाने की पुलिस दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल-चाल लेते रहे. वहीं नगर थाना क्षेत्र के लालसेबिगहा गांव में शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतका लालसेबिगहा गांव की रहने वाली देवंती देवी है. जबकि घायल महिला नागमणि देवी है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों महिलाएं शनिवार की दोपहर खेत घूमने गयी हुई थी. इसी दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए महिलाएं लालसेबिगहा गांव के बगल में स्थित गढ़पर एक पेड़ के नीचे छुप गयी. इसी दौरान वज्रपात होने से दोनों महिलाएं इसकी चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां देवंती देवी को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नागमणि देवी का इलाज कराया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक भी सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायल का बेहतर इलाज कराने की बात कही. इधर धनगावां गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से कुछ लोग घायल बताये जाते हैं. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल नहीं लाया गया है. बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन कर कुछ लोग अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ. जिससे कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. शनिवार की दोपहर जिले के उत्तरापटी, लालसेबिगहा, सलारपुर, घोसी मोड़ सहित कई स्थानों पर वज्रपात हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

