रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद कुर्था मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को हसनपुरा मोड़ के समीप टेम्पो और बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो से अधिक लोग घायल हो गये. घायल व्यक्तियों में मिर्जापुर गांव निवासी विमल शर्मा एवं उनके पोता अंश कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी लोगों को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सभी लोगों को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गया है. टेम्पो को जब्त कर थाना लाया गया है. आवेदन मिला है. अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

