जहानाबाद सदर. विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजी हुई है. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के सिंबल का आवंटन कर दिया है. सिंबल का आवंटन होते ही सभी दल के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान शुरू कर दी है. वहीं कार्यकर्ता भी अपने दल के प्रत्याशी को जीताने के लिए जोर आजमाइश करना शुरू कर दिया है और सभी अपने-अपने विधानसभा में घूमने लगे हैं. ज्ञात हो कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव है. जहानाबाद, मखदुमपुर एवं घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर जिले के राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. तीनों विधानसभा में प्रत्याशी जोर आजमाईश करना शुरू कर दिए हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए, महागठबंधन, बहुजन समाज पार्टी एवं जन सुराज के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर लगाना शुरू कर दिया है. घोसी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए एवं महागठबंधन के प्रत्याशी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं जन सुराज के प्रत्याशी भी कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए, महागठबंधन के अलावा जन सुराग के प्रत्याशी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भी व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

