10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरवल में 109 वर्ष के, तो कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 119 वर्ष आयु पार के हैं मतदाता

इस बार विधानसभा चुनाव में 109 वर्ष के और 119 वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अरवल विधानसभा में 106 से 109 वर्ष आयु के ऐसे 6 पुरुष और 12 महिला मतदाता है.

अरवल. इस बार विधानसभा चुनाव में 109 वर्ष के और 119 वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अरवल विधानसभा में 106 से 109 वर्ष आयु के ऐसे 6 पुरुष और 12 महिला मतदाता है. वहीं कुर्था विधानसभा में 100 से 109 वर्ष आयु के 26 पुरुष और 31 महिला मतदाता है. वही 119 वर्ष आयु के एक मतदाता है. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए कराये गये विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत जारी मतदाता सूची में अरवल विधान सभा अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 266676 है, जिसमें पुरुष मतदाता 140947, महिला मतदाता 125727 एवं तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता 2 है. पीडब्बलूडीएस मतदाता की संख्या 1905, अरवल विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्र एवं बीएलओ की संख्या 325 है. जिसमें 18-19 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 4156 एवं महिला मतदाता 2205 है. 20-29 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 33436 एवं महिला मतदाता 27591 एवं तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता 2 है. 30-39 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 40893 एवं महिला मतदाता 36043 है. 40-49 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 28429 एवं महिला मतदाता 26347 है. 50-59 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 17641 एवं महिला मतदाता 17008 है। 60-69 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 10546 एवं महिला मतदाता 10278 है। 70-79 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 4650 एवं महिला मतदाता 4585 है. 80-89 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 1062 एवं महिला मतदाता 1184 है. 90-99 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 128 एवं महिला मतदाता 174 है. 100-109 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता छह एवं महिला मतदाता 12 है.

विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत जारी मतदाता सूची में कुर्धा विधान सभा अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 258258 है, जिसमें पुरुष मतदाता 136232, महिला मतदाता 122023 एवं तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता 3 है. पीडब्बलूडीएस मतदाता की संख्या 2209, कुर्था विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्र एवं बीएलओ की संख्या 326 है. जिसमें 18-19 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 4593 एवं महिला मतदाता 2898 है। 20-29 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 32443 एवं महिला मतदाता 25950 है. 30-39 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 36045 एवं महिला मतदाता 33214 है. 40-49 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 27970, महिला मतदाता 26446 एवं तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता 1 है. 50-59 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 17678, महिला मतदाता 16706 एवं तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता 2 है. 60-69 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 11215 एवं महिला मतदाता 10536 है. 70-79 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 4824 एवं महिला मतदाता 4675 है. 80-89 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 1292 एवं महिला मतदाता 1383 है. 90-99 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 146 एवं महिला मतदाता 183 है. 100-109 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 26 एवं महिला मतदाता 31 है. 110-119 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता एवं महिला मतदाता एक है. जिला प्रशासन सभी मतदाताओं से अपील करता है कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 11 नवंबर 2025 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना कर्तव्य निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel