जहानाबाद.
जिले मे कार्य करते हुए तीन वर्ष पूरा होने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी विनीत कुमार ने दो दर्जन से ऊपर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है. निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय के मिले निर्देश के आधार पर स्थानांतरित किये गये पुलिस पदाधिकारीयों में चार इंस्पेक्टर, 19 दरोगा, तीन परिचारी अवर निरीक्षक व दो सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं जिनका स्थानांतरण गया जी, अरवल, औरंगाबाद एवं नवादा जिले में किया गया है. जानकारी के मुताबिक जहानाबाद में पदस्थापित इंस्पेक्टर योगेश चंद्र, परमानंद लाल कर्ण, प्रमोद कुमार एवं ओमप्रकाश को गया जी जिले में स्थानांतरित किया गया है.
जबकि सब इंस्पेक्टर कृष्णमुरारी पांडेय, मनोज शर्मा, वीरेंद्र कुमार, किशोरी प्रसाद, मिथिलेश कुमार, रामनंदन यादव, सूदर्शन सिंह, देवनंदन प्रसाद, वीरेंद्र राय, नंदकिशोर कुमार, नागेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार 3, अशोक पासवान, अनिल कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार को गया जी जिले में तबादला किया गया है. वहीं सब इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को अरवल, अजहर मलिक को औरंगाबाद, परिचारी अवर निरीक्षक शिवकुमार यादव को गया जी एवं रामविनय प्रसाद, अमर प्रसाद शर्मा को औरंगाबाद भेजा गया है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक रमेश सिंह एवं परमेश्वर पासवान को जहानाबाद से औरंगाबाद स्थानांतरित किया गया है. परिवहन विभाग में कार्यरत दरोगा उदय चौधरी को जहानाबाद से नवादा भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

