जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के लाल मंदिर के समीप उचक्कों ने एक महिला को अपना निशाना बनाया और सोने का चेन झपट कर फरार हो गया. इस संदर्भ में गांधी मंदिर हाट पर के समीप की रहने वाली महिला कुमारी वीणा वर्मा ने नगर थाने में शिकायत देकर झपटमारी में शामिल संदिग्ध की पहचान कर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि महिला लाल मंदिर के समीप रास्ते से होकर गुजर रही थी. इसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति ने गले में पहने सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

