9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की ठंड ने बढ़ायी ठिठुरन, नहीं निकली धूप

नये साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड से जिले में जनजीवन बेहाल हो गया. पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने पूरे जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

जहानाबाद. नये साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड से जिले में जनजीवन बेहाल हो गया. पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने पूरे जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तीन दिनों से ठंड रोज नये-नये रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार को जिले का तापमान एक बार फिर और लुढ़क कर 10 से नीचे चला गया. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गयी. जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड पर रहा. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड था. सोमवार से ही जिले में कड़ाके की ठंड में दस्तक दी है.

जिले का अधिकतम तापमान 21, तो न्यूनतम नौ डिग्री सेलसियस रहा

हालांकि शनिवार को हुई बूंदाबांदी के बाद से ही जिले में ठंड बढ़ गयी थी, किंतु पिछले सोमवार से कड़ाके की ठंड हांड कंपा रही है. ठंड के कारण पूरे जिले भर में लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. पिछले तीन दिनों से 11 या 12 बजे के बाद ही सूर्यदेव दर्शन देते हैं. एक-दो घंटे के बाद ही सूर्य ेव बदलों में छुप जाते हैं. घंटे दो घंटे भर की मैटमैली धूप लोगों को राहत नहीं दे पाती है. जिले के लोग इन दिनों तीखी धूप के लिए तरस रहे हैं. दिनभर में ठीक से धूप नहीं निकलने के कारण दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को भी सुबह में बदली छाई रहने के कारण सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छुपे रहे. दोपहर में दो घंटे की हल्की धूप से ठिठुरते लोगों को धूप से राहत नहीं मिली. लोगों को दिन भर ठंड सताती रही. शाम होते ही लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया. घरों में रखकर रूम हीटर और ब्लोवर भी निकाल लिये गये. जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति : सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री था, जो मंगलवार को 22 डिग्री पर आ गया. बुधवार को इसमें एक डिग्री की और गिरावट के साथ जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया. जिले का अधिकतम तापमान सामान तापमान से चार डिग्री सेंटीग्रेड नीचे आ गया है. जिले में पूरी स्थित कोल्ड डे की बन गयी है. कोल्ड डे तब होता है. जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाता है. सामान्य तापमान के बहुत सारे कैटिगरी और नियम है, बावजूद इसके 25 डिग्री सेंटीग्रेड को जेनरली सामान्य तापमान माना जाता है. पिछले 5 दिनों से जिलावासी ठंड की मार झेल रहे हैं. तीन दिनों से तो ठंड कहर बरपा रही है. ताजा मामले में जहानाबाद सहित बिहार के मैदानी भाग में कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. कनकनी और शीतलहर के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. जम्मू कश्मीर सहित देश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में ठंड कहर बरपा रही है. तापमान में गिरावट आने के कारण कनकनी काफी बढ़ गई है. ठंड की वजह से सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel