जहानाबाद. शकुराबाद बाजार जल्द ही नगर पंचायत बन सकता है. इस संबंध में जहानाबाद के सेंधवा निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र शर्मा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शकुराबाद को नगर पंचायत घोषित करने के लिए एक आवेदन बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार को उनके कार्यालय में दिया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर विकास मंत्री को आवेदन प्राप्त करने के बाद मेरी मांग से सहमत दिखे. आवेदन मिलने के बाद मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह जल्द ही इस पर कुछ सकारात्मक फैसला लेंगे जो कि वहां के जनता के हित में होगा. अजेंद्र शर्मा ने इस संबंध में बताया कि अगर मंत्री द्वारा इस मांग को मान लेते हैं तो इसके बाद शकुराबाद नगर पंचयात बन जायेगा, जिसके बाद न सिर्फ शकूराबाद का समुचित विकास होगा बल्कि इसके आस पास के गांव में विकास की गंगा बहेगी. अजेंद्र शर्मा के मुताबिक जैसे ही शकुराबाद नगर पंचायत बनेगा उसके बाद न सिर्फ शकुराबाद में बल्कि आसपास के लोगों के द्वार भी विकास की गंगा पहुंचेगी जिससे कि उनका आर्थिक, सामाजिक और समग्र विकास होगा. बता दें कि काफी दिनों से शकुराबाद की जनता नगर पंचायत बनाने के लिए अपनी मांगो को रख रहे थे जो कि अब जाकर आकार लेता दिख रहा है. मंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद जनता काफी खुश प्रसन्न हैं. मंत्री जी की ओर से मिले आश्वासन के बाद मैं उनका विशेष आभार जताता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है