10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : महुआबाग चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सौ कारतूसों के साथ दो धराये

िले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने अवैध कारतूस की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

अरवल.

जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने अवैध कारतूस की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से कारतूस की तस्करी में संलिप्त हैं. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में महुआबाग टीओपी चेकपोस्ट पर वाहन संख्या एचआर98के 3279 की सघन जांच की गयी. वाहन पर सवार दो व्यक्तियों के बैग और मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर कुल 100 कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कमल नारायण कुमार उर्फ कमल किशोर उर्फ भुअर, पिता जमींदार सिंह, रामनिवास सिंह और अजीत कुमार, पिता जयप्रकाश राय के रूप में हुई है. दोनों अभियुक्त एकवारी गांव, थाना सहार, जिला भोजपुर के निवासी हैं. बरामद कारतूस के संबंध में अरवल थाना कांड संख्या 470/25 के तहत धारा 25 (1-बी) ए, 26, 29 और 35 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने 100 जिंदा कारतूस और एक बाइक भी जब्त की. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है. छापेमारी दल में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार और सूर्येश कुमार शर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel