करपी
. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ की आवश्यक बैठक सह विशेष कैंप व एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक में मतदाता सूची में दर्ज धुंधली तस्वीर, गैर-मानव फोटो, अतार्किक व अस्पष्ट प्रविष्टियों सहित अन्य त्रुटियों के सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान रंगीन फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया. बीएलओ सुपरवाइजर की देखरेख में सभी पंचायतों के बीएलओ द्वारा पायी गयी अशुद्धियों को प्रपत्र में भरकर जमा किया गया. इसके बाद सभी प्रपत्रों की समेकित रिपोर्ट तैयार कर बीडीओ को सौंपी गई तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड भी किया गया. बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि मतदाता सूची की बारीकी से जांच कर सभी प्रकार की अशुद्धियों को दूर करना पहली प्राथमिकता है. बैठक सह विशेष कैंप में बीईओ प्रह्लाद पंडित, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, बीसीओ दिलीप कुमार, जेई पीएचइडी रंजन कुमार, कृषि समन्वयक संतोष कुमार, पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार सहित अन्य सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

