जहानाबाद सदर. जन सुराज पार्टी के नेता अक्षय आनंद ने शुक्रवार को घोसी से लंबे समय तक विधायक रहे और जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक घोसी का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ जगदीश शर्मा ने क्षेत्र के लिए क्या किया, यह उस विधानसभा की जनता जानती है. अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब अक्षय आनंद ने कहा कि जगदीश शर्मा देश के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. अब वह फिर राजद से अपने बेटे राहुल कुमार को टिकट दिलवाकर जहानाबाद का माहौल खराब करने और यहां जंगलराज के दौर को वापस लाना चाहते हैं लेकिन जहानाबाद की महान जनता सब देख और समझ रही है. जगदीश शर्मा की दाल नहीं गलने वाली. आनंद ने कहा कि लालू -राबड़ी का जंगलराज बिहार की राजनीति का काला अध्याय है. बिहार का बहुचर्चित चारा घोटाला वह घोटाला है जिसमें हजार करोड़ रुपये की चोरी की गयी, पशुपालन विभाग को खोखला कर दिया और आम आदमी के टैक्स के पैसे को हवा में उड़ा दिया. इस घोटाले के सजायाफ्ता, जहानाबाद के पूर्व सांसद और घोसी के पूर्व विधायक डॉ जगदीश शर्मा और उनके बेटे राजद प्रत्याशी राहुल कुमार के खिलाफ जन सुराज पार्टी की आवाज बुलंद कर रही है. यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम की सड़ांध का प्रतीक है. एक तरफ बिहार की जनता गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग सत्ता की मलाई चखने के लिए बेताब हैं. जन सुराज पार्टी प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने का संकल्प लिए खड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

