जहानाबाद सदर.
शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर से बनने वाला आरओबी के निर्माण में रेलवे की आपत्ति की वजह से विलंब हो रहा है. नेशनल हाइवे द्वारा डीपीआर तैयार कर सहमति प्रदान करने के लिए रेलवे के पास पत्राचार किया था, जिस पर रेलवे ने आपत्ति जतायी है. नेशनल हाइवे द्वारा रेलवे अंडरपास के ऊपर 45 मीटर का पुल देने का प्रस्ताव दिया था जिस पर रेलवे ने भविष्य में रेलवे लाइन में काम होने की संभावना को देखते हुए 45 मीटर की जगह पर 60 मीटर का पुल बनाने का निर्देश दिया है. रेलवे के आपत्ति के बाद नेशनल हाइवे द्वारा फिर से डीपीआर तैयार कर रेलवे के पास भेज दिया है. मामला वित्त विभाग तक पहुंचा हुआ है. ज्ञात हो कि शहर के जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर से आरओबी निर्माण की हरी झंडी मिल गयी थी जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज से लगभग 9 महीना पहले शिलान्यास भी पूरे ताम-झाम के साथ कर दिया गया था, तब लोगों को उम्मीद जाग गई थी कि रेलवे अंडरपास की समस्या का हल हो जायेगा और जल्द ही आरओबी का निर्माण काम शुरू हो जायेगा लेकिन रेलवे के आपत्ति की वजह से यह मामला फिर से अटका हुआ है. जब तक वित्त विभाग से सहमति प्रदान नहीं होती है तब तक आगे की कार्रवाई नहीं हो सकती है.
आरओबी निर्माण होने से लोगों को जाम से मिलेगी राहत : शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. रेलवे अंडरपास तथा अतिरिक्त अंडरपास के नीचे सड़क की टूटी ढलाई की वजह से आवागमन में परेशानी होती है तथा नाली का पानी भी जमा रहता है जिसकी वजह से लोगों को पैदल आना-जाना बिल्कुल ही बंद हो गया है. दोनों ओर नाले के ढक्कन के सहारे लोग पैदल आते-जाते हैं लेकिन जब रेलवे अंडरपास के ऊपर से आरओबी का निर्माण हो जायेगा तब लोगों की समस्या का स्वतः हल निकल आयेगा. आरओबी जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर भागीरथबिगहा के समीप से बनना शुरू होगा जो अरवल मोड़ के दोनों ओर जायेगी. अरवल मोड़ से दक्षिण में अस्पताल मोड़ मार्ग को आरओबी को उतारा जायेगा. उत्तर में फिदा हुसैन से भी आगे आरओबी को उतारा जायेगा. आरओबी जब पास हुआ था तब लोगों को उम्मीद बढ़ गयी थी लेकिन जैसे-जैसे काम शुरू नहीं हो रहा है लोगों में चर्चा का विषय बन गया है और निराशा भी होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

