जहानाबाद सदर. शहर के राजाबाजार के हनुमान नगर रोड नंबर 1 की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. विगत कई सालों से जलनिकासी की मुहल्ले में व्यवस्था नहीं रहने की वजह से मुहल्ले में ही घरों के नाली का पानी जमा रहता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. हनुमान नगर गली नंबर एक स्थिति नारकीय बनकर रह गयी है. गली में जहां-तहां नाली का पानी जमा है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के बाद गली में लगभग डेढ़ फीट जहां-तहां 200 मीटर तक पानी जमा है, जिसकी वजह से लोगों को घर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. आने-जाने के लिए लोग कीचड़ से बचने के लिए रास्ता पर ईंट डाल कर आते-जाते हैं लेकिन रात के अंधेरे में आने-जाने के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. ज्ञात हो कि हनुमान नगर गली नंबर 1 की यह हालत पिछले कई सालों से खराब हो चुकी है. मुहल्ले के लोग कई बार प्रशासन से नाली एवं गली बनवाने की मांग की है लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई ठोस पहल शुरू नहीं की गयी है जिसका खामियाजा बरसात के दिनों में लोगों को भुगतना पड़ जा रहा है. हनुमान नगर गली नंबर 1 में गली में नाली का पानी जमा रहने तथा चारों ओर नाली का पानी फैल जाने की वजह से उसे उठ रही बदबू के कारण लोगों का नींद हराम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

