10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : आइटी एक्ट के मामले में तेलंगाना पुलिस ने फिदा हुसैन से युवक को किया गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में सोमवार को तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हैदराबाद से आयी पुलिस ने आइटी एक्ट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में सोमवार को तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हैदराबाद से आयी पुलिस ने आइटी एक्ट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक फिदा हुसैन का रहने वाला हर्षल अहमद बताया जाता है, जिसे तेलंगाना पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. तेलंगाना के हैदराबाद से आयी साइबर थाने की तीन सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर आइटी एक्ट का मामला स्थानीय थाने में वर्षों से दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पर तेलंगाना के एक फिल्म निर्माता कंपनी के निदेशक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसमें वह करोड़ों की लागत से बनाये गये फिल्म को गलत तरीके से कॉपीराइट कर फर्जी तरीके से लिंक बनाकर वायरल करता था, जिसकी जानकारी कंपनी को हुई तो हैदराबाद के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने छानबीन की तो जहानाबाद के संदिग्ध युवक का मोबाइल नंबर व नाम सामने आया. जांच में जुटी पुलिस तकनीकी अनुसंधान करते हुए सोमवार की सुबह युवक को घर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक हैदराबाद में रहकर बीबीओ की पढ़ाई करता था. जालसाजी के मामले में युवक के मोबाइल से पुलिस को कई साक्ष्य भी मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है, लेकिन इधर, काफी दिनों से घर आ गया था. छापेमारी दल में हैदराबाद साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर महिपाल, हेड कांस्टेबल अब्दुल करीम समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel