12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता चार बच्चे व लाखों के गहने लेकर हुई फरार, एसपी से लगायी गुहार

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बगवार गांव निवासी शमशेर आलम ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बगवार गांव निवासी शमशेर आलम ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सूचक ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में वह फिदा हुसैन रोड शेखआलमचक में रहते हैं. एक अक्तूबर को मैं अपने डेरा से सैलून चला गया. दो घंटे बाद जब नाश्ता करने घर आया तो देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ है और अंदर कोई नहीं है. जब पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था. काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. जब घर की तलाशी ली तो देखा कि घर में रखे बक्सा की कुंडी तोड़ा हुआ है और उसमें रखे पैसा करीब 50 हजार रुपये नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जाती है, जो लेकर फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि बाहर रहकर अपनी बेटी की शादी के लिए लाखों की जेवरात बनाये थे, सब गायब था. जब पत्नी का कहीं से कोई पता नहीं चला तो पत्नी के घर उनके भाई, पिता, बहन सभी को फोन करके जानकारी ली तो उन लोगों ने बोला कि तुम्हारी बीबी बच्चे यहां नहीं आये हैं. बाद में मेरा साला फोन करके बताया कि आपकी बीबी जहानाबाद में ही है. आपकी बेटी की तबीयत खराब है, वह सदर अस्पताल में भर्ती है. जब सदर अस्पताल गये तो वहां भी किसी का कोई अता-पता नहीं चला, तब जाकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि मेरी पत्नी चार बच्चों के साथ गहना-जेवर लेकर भाग गयी है जिसमें मेरे ससुर, सास, साला का पत्नी को भगाने में हाथ है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जान मारने की धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel