जहानाबाद. उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण मंत्री रेखा आर्य के पति और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में आंबेडकर चौक से अरवल मोड़ तक राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुमारी सुमन सिद्धार्थ के नेतृत्व में आक्रोश मार्च और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, युवा जिलाध्यक्ष पिंटू उर्फ छोटू यादव, छात्र युवा जिलाध्यक्ष शैलेश यादव, महिला जिला प्रधान महासचिव प्रमिला सिन्हा, मखदुमपुर प्रखंड अध्यक्ष राज प्रेम यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में रुबी राज, बिरेंद्र राउत, अनिल पसवान, विनोद कुमार, बिहारी बाबू, साधू यादव समेत अन्य लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. आयोजन में प्रतिभागियों ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध और महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए अपने आक्रोश को प्रदर्शित किया. इस मौके पर लोगों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन को सार्थक बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

