19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ बाइक को किया जब्त

एसपी के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत महेंदिया पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया. इस मामले में थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि बेलसार सूर्य मंदिर के समीप से शराब की बरामदगी की गयी है.

कलेर/अरवल. एसपी के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत महेंदिया पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया. इस मामले में थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि बेलसार सूर्य मंदिर के समीप से शराब की बरामदगी की गयी है. उन्होंने बताया कि गश्ती कर रहे पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने बाइक का छानबीन की तो उस पर प्लास्टिक के बोरे में 40 लीटर देसी महुआ शराब रखा हुआ था. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस एवं शराब को जब्त कर लिया.वहीं अरवल सदर थाना के पुलिस के द्वारा दो लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में अंतर्गत रामपुर गांव का रहने वाला दिलीप कुमार को दो लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जायेगा.

नेवारी में लगी आग हजारों की संपत्ति जली

मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के देवकुली टोला देवशरणबिगहा गांव में नेवारी के पिंज में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस बाबत सोमवार की दोपहर पीड़ित किसान नीतीश कुमार ने बताया कि उसका खलिहान गांव के बधार में लगा हुआ था, जहां नेवारी की दो पिंज बनाया गया था, जिसमें अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी से जवानों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसान ने बताया कि आगजनी की घटना में करीब 50 हजार से अधिक के नेवारी जलकर राख हो गया.अवैध खनन के मामले में ट्रक चालक गिरफ्तारमखदुमपुर. उमता-धरनई थाने की पुलिस एवं खनन पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में एनएच पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उमता-धरनई थाने की पुलिस ने अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के मुसाड़ी गांव निवासी रामपुकार कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel