कुर्था. एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत मानिकपुर थाने की पुलिस ने एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत मानिकपुर थाना क्षेत्र के नसीरना गांव निवासी साधु मांझी के पुत्र मुन्ना मांझी को गिरफ्तार किया गया. मुन्ना मांझी लाल व स्थायी वारंटी थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में मानिकपुर थानाध्यक्ष के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल थे. वंशी में दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी वंशी. मठिया माली गांव के निकट बाइक दुर्घटना में युवक प्रमोद कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का चिकित्सा गांव में निजी चिकित्सक से कराया गया. जख्मी ने बताया कि वंशी से शहर तेलपा जा रहे थे. इसी बीच मठिया गांव से आगे सड़क पर बकरी को बचाने में बाइक पलट गयी जिसमें जख्मी हो गया. वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

