जहानाबाद नगर. कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा सूचित किया गया है कि मोरहर, दरधा, बलदैया, यमुऩा, फल्गु एवं अन्य सहायक नदियों के कैचमेंट एरिया में आगामी एक सप्ताह तक झारखण्ड क्षेत्राधीन चतरा एवं हजारीबाग जिलों में लगातार भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गयी है. इसके साथ ही झारखण्ड स्थित छावड़ा डैम का एक गेट क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके परिणामस्वरूप जिला अंतर्गत विभिन्न नदियों में जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि की संभावना है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न नदियों एवं नहरों पर अवस्थित बराज एवं बियर के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में तेज जलप्रवाह हो सकता है. किसी भी आपात स्थिति में अपने नजदीकी अंचल कार्यालय, थानाध्यक्ष, अथवा पाली प्रभारी, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र,जहानाबाद के मोबाइल संख्या 9905614917 एवं 9507716164 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

