मखदुमपुर. मंगलवार की शाम महेवा गांव स्थित एक खलिहान में आग लग जाने से लाखों रुपये की धान एवं नेवारी जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना के सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि आग शॉर्टसर्किट होने से लग गयी. आगजनी में ग्रामीण किसान अजीत यादव के एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार महेवा को स्थित खलिहान में अजीत यादव का धान पीटा जा रहा था. इसी दौरान बिजली की तार से हुई शॉर्टसर्किट के कारण खलिहान में आग लग गई और देखते ही देखते धान की दो पिंज जलने लगे. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों पिंज आग के हवाले हो गए. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दो वाहनों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसान ने बताया कि आगजनी की घटना में 50 मन से अधिक धान एवं 20 हजार से अधिक नेवारी जलकर राख हो गये. हंगामा करते पांच शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार रतनी. एसपी के निर्देश पर अपराधियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से शराब के नशे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबगंज बाजार में शराब के नशे में दो व्यक्ति हंगामा कर रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलाबगंज बाजार से कंकटबिगहा गांव निवासी प्रमोद पांडेय व सावनबिगहा गांव निवासी सुजीत दास को गिरफ्तार किया है. वहीं फरीदपुर गांव के समीप से शराब के नशे में उसी गांव के विजेंद्र दास संजय दास व फेकन दास को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी व्यक्तियों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों एवं शराबियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

