अरवल. जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूकता के लिए कई तरह के आयोजन कर रहे है. प्रचार गाड़ी से प्रचार-प्रसार, नुककड़ नाटक, हर घर दस्तख्त, कैडल जलाकर, रंगोली के द्वारा मतदाता जागरूकता चल रहा वही अब संध्या चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशन एवं स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के मार्गदर्शन में आज अरवल शहर के खनगाह अनुसूची टोला में संध्या चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता रही. चौपाल के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्वीप टीम के सदस्यों ने लोगों को 11 नवंबर, को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान केंद्र पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. संध्या चौपाल में मतदाता सूची में नाम की पुष्टि, मतदान प्रक्रिया की जानकारी, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की गयी विशेष सुविधाओं की चर्चा की गयी. साथ ही नागरिकों से पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेने की अपील की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर वोट लोकतंत्र की ताकत है और मतदान के माध्यम से ही हम अपने सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं. यह कार्यक्रम मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

