जहानाबाद नगर.
जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में युवा मतदाताओं के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. संवाद के माध्यम से युवा एवं भावी मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, पंजीकरण एवं सुधार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गयी.
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रपत्र-6 के माध्यम से नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं. प्रपत्र-7 के द्वारा नाम विलोपन कराया जा सकता है. प्रपत्र-8 के माध्यम से दिव्यांगजन अथवा अन्य सुधार संबंधी आवेदन किया जा सकता है. जिला स्वीप आइकॉन सह जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार ने बताया कि एक योग्य मतदाता के रूप में मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है.
उपस्थित युवा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक कहा कि वे मतदान के दिन पूरे परिवार सहित मतदान अवश्य करेंगे और जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए युवा मतदाताओं ने अपनी बातें साझा कीं और सभी ने मिलकर पहले मतदान, फिर कोई काम का संकल्प लेते हुए मतदाता शपथ भी ग्रहण की. कार्यक्रम में उपस्थित अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके आस-पास जो भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें नामांकन के लिए प्रेरित करें. उन्होंने जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों एवं मतदेय स्थलों की संरचना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैंडिडेट और हेल्पलाइन नंबर 1950 जैसे निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध डिजिटल साधनों के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया, ताकि वे मतदान से जुड़ी हर जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें. स्वीप आइकॉन अमित कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि युवा ही परिवर्तन के वाहक हैं. वे आगे बढ़कर प्रत्येक मतदाता को मतदान के महत्व से अवगत कराएं. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

